![]() |
श्री संजय चौधरी बने प्रदेश उपाध्यक्ष मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ sangh Aajtak24 News |
भोपाल - मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ का 18 वा त्रैवार्षिक अधिवेशन नर्मदा भवन भोपाल मे संपन्न हुआ श्री संजय सिंह जी प्रदेश अध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ की अध्यक्षता एवं श्री विष्णु वर्माजी महामंत्री राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ व श्री कुलदीप सिंह गुजर प्रदेश महामंत्री भारतीय मजदूर संघ के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआं सर्वसम्मति से प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमन्त श्रीवास्तव प्रदेश उपाध्यक्ष श्री संजय जी चौधरी एवं प्रदेश महामंत्री पद पर श्री जितेन्द्र सिंह की घोषणा की गई श्री संजय चौधरी बहुमुखी प्रतिभा के धनी है सामाजिक धार्मिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में इनका वर्चस्व है कर्मचारियों के लिए एक विशाल चट्टान है अपनी बुलंद आवाज से बडी बडी चट्टानों को हिला देते हैं संपुर्ण चयन प्रकिया विश्व का नंबर एक का संगठन भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय एवं प्रांतीय पदाधिकारियों द्वारा संपन्न कराया गया इस कार्यक्रम मे आदरणीय दिलीप इंगले जी के नेतृत्व में श्री संजय चौधरी श्री निशा प्रसाद सुरेश पवार आसिफ पिंजारी एवं पियूष पाराशर कार्यक्रम मे सम्मिलित हुए। बुरहानपुर को प्रदेश कार्यकारिणी में महत्वपूर्ण दायित्व मिलन पर श्रीमती कृष्णा चौहान श्रीमती निशा प्रसाद श्री अनिल जयसवाल श्री सुरेश पवार, श्री सुधाकर माकुंदे, श्री नरेन्द्र दुबे श्री योगेश कापड़िया श्री संतोष वाणी श्री संजय गेहलोत श्री मोहन इंगले श्री प्रशांत जोशी श्री हरिश जोशी, श्री योगेश दिक्षित श्री मुकेश सराफ श्री शांताराम निंभोरे श्री भुपेंद्र भावसार आसिफ पिंजारी श्रीमती जयश्री जाधव श्रीमती भारती बडगुजर, श्रीमती ज्योति बाला, श्रीमती ज्योति सोहले श्रीमती बबीता श्रीवंश श्रीमती माला बुंदेले, श्री संजय वाढे, श्री बाबुराव काकडे श्री उमेश रुपेरी, मोहम्मद फहीम, मोहम्मद हारुण, रियाज सर मोहम्मद अनीस सभी ने नवीन दायित्व वान साथियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।