सावन की परंपरा झूला झूल रहीं सब सखियां sakhiya Aajtak24 News


सावन की परंपरा झूला झूल रहीं सब सखियां sakhiya Aajtak24 News 

छिंदवाड़ा - सावन माह भगवान शिव को विशेष पूजा आराधना का महीना है। इसके साथ ही यह माह अपने आप में अनुपम है। श्रवण माह इन कारणों से विशेष है क्योंकि इस महिने में भक्ति, आराधना तथा प्रकृति के कई रंग देखने को मिलते हैं। महिला मंडल ममता डोगरे के नेतृत्व में सावन में झूला झूलने की परंपरा भी चला रही है। सावन माह में गांवों में पेड़ों की डालियों पर झूले पड़ गए हैं। शहरी क्षेत्रों में भी सावन महोत्सव का दौर शुरु हो गया है जिसमें जिसमें महिलाएं व युवतियां झूलों का आनंद ले रही हैं। पारंपरिक परिधानों में महिलाएं सावन गीत गाते व झूलों का आनंद लेते हुए नजर आ रही हैं।

हरियाली त्योहार पारंपरिक पोशाक में दोस्त

सखी सहेलियों ने हरियाली महोत्सव एवं फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट किया। कार्यक्रम में महिलाएं पारंपरिक परिधानों में शामिल हुई। इस अवसर पर ममता डोगरे  रितु भारद्वाज लता नागले,बेबी, कंचन, अनीता, पिंकी, रानी यादव, शोभना आदि उपस्थित रहीं।



Post a Comment

Previous Post Next Post