![]() |
महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा के संबंध में जागरूकता हेतु ग्राम लूथरा पहुँची पुलिस police Aajtak24 News |
बिलासपुर - पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा जिले में चलाये जा रहे अवेयरनेस प्रोग्राम चेतना विरूद्ध महिला एवं बाल अपराध के तहत थाना सीपत क्षेत्रांतगर्त ग्राम लूथरा में इंतजामिया कमेटी के तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में 300/400 की संख्या में छात्र छात्राएं,एवम महिलाएं उपस्थित थी जिन्हे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा ने महिलाओं एवम बालकों के विरूद्ध होने वाले अपराध के बारे में जानकारी दी तथा उनसे बचने के उपाय व घटित होने वाले अपराधों के विधिक प्रावधान से अवगत कराते हुए विस्तार से जानकारी दी इसके अलावा यातायात नियमों, साइबर फ्रॉड एवं उससे बचाव, गुड टच और बैड टच की जानकारी के साथ-साथ नशे की हालत में गाड़ी चलाने के खतरों पर भी चर्चा की। उन्होंने स्पष्ट किया कि यौन शोषण या किसी भी प्रकार के अपराध करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस आयोजन में इंतेजामिया कमेटी के चेयरमैन और बिलासपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष इरशाद अली, सीपत थाना प्रभारी निलेश पाण्डेय और इंतज़ामिया कमेटी के सदस्य गण व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।