बहन की लव मैरिज से नाराज साले ने जीजा को मार डाला dala Aajtak24 News

 

कपड़े प्रेस करवाने निकला था मृतक, बीच रोड पर वारदात


खंडवा - खानशाह अली इलाके में युवक ने अपने जीजा की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। अत्यधिक खून बहाने से जीजा की मौके पर ही मौत हो गई। प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि आप आई उसकी बहन के लव मैरिज से नाराज था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार वार्ड 36 स्थित कांग्रेस नेता रियाज हुसैन के घर के पास शोएब की दिनदहाड़े ही हत्या कर दी गई। मृतक ऑटो चालक था और ऑटो से ही घर से कपड़ों पर प्रेस कराने निकला था। आरोपी ने उसे रोककर उस पर हमला किया। मृतक ने आरोपी की बहन से लव मैरिज की थी। इसी से आरोपी नाराज था। तब लड़की के भाई ने उन्हें रोक दिया था। कहा था कि मैं घर से ही तुम दोनों का विवाह करवा दूंगा। बाद में वह इससे मना करने लगा। पति-पत्नी के राजी होने पर मुस्लिम रीति-रिवाज से शादी करवाई गई थी। उस दौरान भी आरोपी ने उनके भाई को धमकी दी थी कि यदि यह शादी हुई तो मैं कभी भी दुश्मनी निकालकर तुम्हें मार दूंगा। आज हमारा भाई घर से कपड़ों पर प्रेस कराने को लेकर निकला था, जहां उसे रास्ते में रोक कर चाकू मारा गया।

पिता बोले, तोड़ा जाए आरोपी का मकान, तब मिलेगा इंसाफ

मृतक शोएब की पत्नी ने बताया कि मैंने लव मैरिज की थी। मायके वालों को यह पसंद नहीं था। मेरा भाई मुझे और मेरे पति को धमकी देता था। अभी हमें पता चला कि उसने मेरे पति को रियाज हुसैन के घर के पास चाकू से मार दिया है। गुलशन नगर की गली नंबर छह में रहने वाले मृतक के पिता निसार खाँ ने भी बताया कि उनके बेटे ने बताया था कि आरोपी उनके बेटे को धमकी देता रहता था कि, वह उसे मार देगा। आरोपी का मकान तोड़ा जाए और हत्या के मामले में सख्त सजा मिले। मामले में खंडवा सीएसपी अरविंद सिंह तोमर का कहना है कि मृतक शोएब का विवाह एक माह पहले ही शाहरुख की बहन से हुआ था। मामले में जांच की जा रही है जांच के बाद सही कारण पता चलेगा।

(लाल दुप्पटे में मृतक शाहरुख की पत्नी,बहन, मां)



Post a Comment

Previous Post Next Post