स्कूल के प्रवेश उत्सव आयोजन में पहुंचे विधायक ने विद्यालय की व्यवस्था पर जताई नाराजगी narajgi Aajtak24 News


स्कूल के प्रवेश उत्सव आयोजन में पहुंचे विधायक ने विद्यालय की व्यवस्था पर जताई नाराजगी narajgi Aajtak24 News 

रीवा - जिले के मनगवां विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत शासकीय कन्या हाई स्कूल गढ़ में स्कूल चले हम अभियान के तहत आयोजित प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक इंजीनियर नरेंद्र प्रजापति मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे विद्यालय में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ इस दौरान भारी संख्या में छात्राएं शिक्षक गण एवं क्षेत्र के सामाजिक राजनीतिक लोग उपस्थित रहे इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए विधायक द्वारा शिक्षा के महत्व और शिक्षक तथा छात्रों के बीच गुरु शिष्य के पवित्र रिश्ते और गुरुकुल की परंपरा जो सदियों से चली आ रही है उस पर प्रकाश डाला गया विधायक ने कहा कि बालिकाओं को अच्छी शिक्षा दी जाए सभी बालिकाएं अच्छे अंक से पास हो और स्कूल में अधिक से अधिक प्रवेश बालिकाओं का किया जाए इसके साथ ही शिक्षकों से यह भी अपेक्षा की गई की ऐसी शिक्षा दी जाए की बालिकाएं अच्छे नंबरों से पास हो सकें विधायक ने कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर कन्या हाई स्कूल गढ़ के प्राचार्य शंकर लाल गुप्ता मनोज कुमार द्विवेदी सुनील कुमार मिश्रा मोहनलाल तिवारी वंदना सिंह मल्टी साकेत आशुतोष मिश्रा ब्रा प्रदीप कुमार द्विवेदी बो राम सजीवन चौधरी संकुल प्राचार्य गढ़ देवेश साकेत के साथ प्राइवेसी छात्राएं अभिभावक के साथ गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक मनोज द्विवेदी द्वारा किया गया।

विद्यालय के उन्नयन की हुई मांग।

प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्राओं और अविभावकों द्वारा मुख्य अतिथि विधायक इंजी नरेन्द्र प्रजापति से मांग करते हुए कहा कि यहां कन्या हायर सेकेंडरी विद्यालय नहीं है और बालिकाओं को 10 वीं के बाद शिक्षा ग्रहण करने दूर दराज जाना पड़ता है ऐसे में कुछ छात्राएं पढ़ाई भी छोड़ देती हैं यदि इस विद्यालय का उन्नयन करके हायर सेकेंडरी तक कर दिया जाए तो क्षेत्र की बालिकाओं का काफी भला होगा।इसके अलावा लोगों ने इस ओर भी विधायक का ध्यान आकृष्ट कराया कि अधिकांश विद्यालयों में भृत्य प्रयोगशाला सहायक व्यायाम शिक्षक एवं स्वीपर जैसे पदों पर भर्ती न होने के कारण असुविधा होने की बात बताई गई।

मुख्य अतिथि विधायक बन गए चेकर।

अक्सर देखा जाता है कि किसी भी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वागत सत्कार भाषण तक सीमित रहते हैं लेकिन बीते दिन कन्या हाई स्कूल गढ़ में आयोजित कार्यक्रम के बाद विधायक ने कुछ ऐसा किया जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी हुआ यूं कि विद्यालय में आयोजित प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में विधायक मनगवां इंजीनियर नरेंद्र प्रजापति ने जो किया वह शायद मनगवां क्षेत्र में ऐसा पहली बार हुआ होगा कि मुख्य अतिथि व्यवस्था की स्वयं जांच करने लगे बता दें कि विधायक नरेंद्र प्रजापति ने कार्यक्रम समाप्त होने के बाद विद्यालय के सभी कक्षों का निरीक्षण किया शौचालय एवं अन्य जगह का भी निरीक्षण किया और जिम्मेवार लोगों को जमकर फटकार लगाई।

विधायक ने लिया एक्शन जारी हुई नोटिस।

विद्यालय में गंदगी और अव्यवस्थाओं को देखकर विधायक इंजीनियर नरेंद्र प्रजापति भड़क गए और उन्होंने कार्यक्रम की दौरान ही डीईओ रीवा को फोन लगाकर पूरी जानकारी विधायक द्वारा विद्यालय की अव्यवस्था और गंदगी पर नाराजगी जाहिर की गई जिसके बाद डीईओ ने संबंधित प्राचार्य को नोटिस जारी किया है सूत्रों की माने तो कार्यक्रम के दौरान कुछ छात्राओं  ने विधायक से चुपके से विद्यालय की अव्यवस्थाओं और गंदगी होने की बात दी थी इसके बाद विधायक ने कार्यक्रम समाप्त होते ही सारी पोल खोल कर रख दिए।

लोगों ने कहा विधायक बन गए जांच अधिकारी।

इतना सब कुछ होने के बाद लोग इस बात पर चर्चा करते हैं सुनी गई की विधायक से अधिक अधिकारी का काम इंजीनियर नरेंद्र प्रजापति कर रहे हैं अस्पताल विद्यालय और अन्य शासकीय कार्यालय में अगर इसी तरह से विधायक औचक निरीक्षण करेंगे तो इससे व्यवस्था में सुधार होगा और लापरवाह अधिकारियों कर्मचारियों को सही काम करने की बाध्यता होगी। ज्ञात होगी रोजाना क्षेत्र भ्रमण के दौरान विधायक कहीं भी अचानक पहुंच जाते हैं इस दौरान उनके द्वारा अपने फेसबुक अकाउंट पर लाइव रहकर काम किए जाते हैं जिससे कि कोई बात किसी से छिपी ना रहे उनके काम करने के तौर तरीके पूरी तरह से पारदर्शी रहते हैं यही उनकी खासियत है।

अधिकारियों कर्मचारियों को करना होगा ईमानदारी से काम।

बीते दिन कन्या हाई स्कूल गर्मी आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिस प्रकार से विधायक इंजीनियर नरेंद्र प्रजापति ने बिना कोई भेदभाव विद्यालय की अव्यवस्था को सामने लाकर रख दिया इस बात से यह माना जा रहा है कि आने वाले समय में सभी विभागों को विधायक टाइट कर देंगे इसके साथ ही उन्होंने मीडिया के लोगों से कहा कि इसके बाद हम विद्यालयों में अन्य तरह की जांच भी करेंगे विद्यालय में पढ़ाएंगे भी और शिक्षा का स्तर किस तरह का है इसकी भी जांच करेंगे अब मनगवां क्षेत्र में जो भी काम होगा सही होगा बेईमानी नहीं चलने दी जाएगी विद्यालयों में बच्चों का भविष्य संवारा जाएगा सभी अधिकारी और कर्मचारीगण को अपने दायित्वों का निर्वहन ठीक से करना होगा।

लोगों ने कहा जन प्रतिनिधि का शिक्षित होना जरूरी।

देखा जाता है कि जनप्रतिनिधि चुनाव जीतने के बाद अपने काम धाम में अपने तरीके से लगे रहते हैं जो मुद्दे उनके सामने ले जाते हैं उन्हीं पर वह ध्यान देते हैं और अपने क्षेत्रीय निजी लोगों से राय मशविरा करके क्षेत्र में काम करते हैं लेकिन मनगवां विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों कुछ अलग ही देखने को मिल रहा है लोगों की सुनना और जिसकी जरूरत है वह करना विधायक नरेंद्र प्रजापति की कार्यशैली देखी जा रही है विधायक द्वारा स्वयं मौके पर जाकर सभी समस्याओं का संज्ञान लेना और उनका निराकरण कराना अच्छे जनप्रतिनिधि होने का लक्षण है लोग यह भी कहते हैं इंजीनियर नरेंद्र प्रजापति स्वयं शिक्षित है इसलिए उन्हें अधिकारी कर्मचारी या फिर अन्य लोग जो दलाली जैसे कार्य करते हैं किसी काम या फिर मुद्दे पर भ्रमित नहीं कर सकते इसलिए जनप्रतिनिधि का स्वयं शिक्षित होना आवश्यक है।




Post a Comment

Previous Post Next Post