डेढ साल के दुधमुहे बच्चे की गला दबाकर हत्या, आरोपी मां गिरफ्तार giraftar Aajtak24 News

 

डेढ साल के दुधमुहे बच्चे की गला दबाकर हत्या, आरोपी मां गिरफ्तार giraftar Aajtak24 News 

रायगढ़ - ग्राम बरौनाकुण्डा जूनाडीह में एक महिला द्वारा उसके डेढ साल के बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी गई है। घरघोड़ा राइनो में कार्यरत आरक्षक दीपक खलखो द्वारा थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक अमित तिवारी को इवेंट की जानकारी देकर मौके पर रवाना हुआ। घटनास्थल पर पहुंची घरघोड़ा पुलिस द्वारा शव एवं घटनास्थल का निरीक्षण, पंचनामा कार्यवाही पश्चात शव को पीएम के लिये रवाना किया गया।  घटना के संबंध में सरपंच समेश्वर साय राठिया ने बताया कि मृत बालक आयुष धोबी उम्र करीब डेढ साल (1.5 साल)  को उसकी मां लक्ष्मी धोबी द्वारा दिनांक 04.06.2024 के रात्रि करीब सुबह 03.30 बजे गला दबा कर हत्या कर दिया गया है।  पुलिस ने तत्काल आरोपी महिला को हिरासत में लेकर थाना लाया गया।  घटना के संबंध में मर्ग क्र. 66/2024 धारा 174 सीआरपीसी से आरोपिया पर अप.क्र. 178/2024 धारा 302 आईपीसी का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपिया लक्ष्मी धोबी पति मधुकुमार धोबी उम्र 21 वर्ष सा. बरौनाकुण्डा जूनाडीह, थाना घरघोड़ा, जिला रायगढ़ (छ.ग.) से पूछताछ करने पर उसने बताया कि कल रात्रि घर के अंदर बच्चे के साथ सोयी थी, पति आंगन पर सोया था। वह कई दिनों से आत्महत्या का विचार की थी, आत्महत्या के बाद बेटा अनाथ हो जायेगा सोंचकर पहले बेटे का हाथ से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। घरघोड़ा पुलिस द्वारा आरोपिया को हत्या के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post