लोकसभा चुनाव 2024 के परिदृश्य में निगरानी पुलिस टीम द्वारा की गई कार्यवाही karyawahi Aajtak24 News

 

लोकसभा चुनाव 2024 के परिदृश्य में निगरानी पुलिस टीम द्वारा की गई कार्यवाही karyawahi Aajtak24 News 

छिंदवाड़ा - आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्विघ्न एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराये जाने हेतु जिला छिंदवाड़ा कलेक्टर  शीलेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक  मनीष खत्री के मार्गदर्शन, दिशा निर्देश में असामाजिक, संदिग्ध व आपराधिक तत्वों पर नियंत्रण, निगरानी सुनिश्चित कराये जाने हेतु निरंतर निर्देश दिये जा रहे हैं। दिये मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन के क्रम में अतिरिक्त कलेक्टर  के.सी.बोपचे व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  अवधेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में निगरानी टीम (SST) द्वारा अनुभाग स्तर पर दिनांक 03.04.2024 को छिंदवाड़ा--नागपूर हाईवे रोड (NH-547) चैकिंग बैरियर उमरानाला में संयुक्त टीम द्वारा वाहनो की सघनता से चैकिंग के दौरान वाहन क्र. MP-05- ZC-3996 (वैन्यू कार) चैक करने पर सीट के नीचे छिपा हुआ अतिरिक्त लॉकरनुमा (बॉक्स) बना मिला, चैक करने पर 156 नग सोने के मंगलसूत्र (पेंडल) जिनका वजन 724 ग्राम व एक नग सोने का बिस्किट जिसका वजन 86 ग्राम, कुल सोने का वजन 810 ग्राम, कुल कीमती 57,51,000/- (सत्तावन लाख इक्यावन हजार रुपये) अवैध रुप से रखे/परिवहन करना पाये जाने पर धारा 102 सी.आर.पी.सी. के तहत् जप्त कर इस्त. क्र. 01/24 कायम किया गया। संपूर्ण कार्यवाही में डीएसपी (अजाक)  राजेश बंजारे, रक्षित निरी. आशीष तिवारी, थाना प्रभारी मोहखेड़ के.एस.रघुवंशी, चौकी प्रभारी उमरानाला महेन्द्र भगत, प्र.आर. शिवकरण पांडे, आर.आदित्य रघुवंशी, आर. अमित तोमर, आर. सोहेल खान एवं SST दल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।







Action taken by the monitoring police team in the scenario of Lok Sabha elections 2024
Chhindwara - In order to conduct the upcoming Lok Sabha elections 2024 in a free, fair, uninterrupted and peaceful manner, under the guidance and guidelines of District Chhindwara Collector Shilendra Singh and Superintendent of Police Manish Khatri, continuous instructions have been given to ensure control and monitoring of anti-social, suspicious and criminal elements. Are being given. In accordance with the guidance and directions given, the monitoring team (SST) under the leadership of Additional Collector KC Bopche and Additional Superintendent of Police Awadhesh Pratap Singh inspected the Chhindwara-Nagpur Highway Road (NH-547) at the section level on 03.04.2024. During intensive checking of vehicles by the joint team at Checking Barrier Umranala, vehicle no. MP-05- ZC-3996 (Vanue car) On checking, an additional locker like box was found hidden under the seat. On checking, 156 pieces of gold mangalsutra (pendal) weighing 724 grams and one piece of gold biscuit weighing 724 grams were found. 86 grams, total gold weight 810 grams, total value 57,51,000/- (fifty-seven lakh fifty-one thousand rupees) found to be kept/transported illegally under Section 102 CrPC. Confiscated tax under Ist. Sl. Established 01/24. DSP (Ajak) Rajesh Banjare, Rakshit Niri participated in the entire proceedings. Ashish Tiwari, police station incharge Mohkhed K.S. Raghuvanshi, outpost incharge Umranala Mahendra Bhagat, P.R. Shivkaran Pandey, R.Aditya Raghuvanshi, R. Amit Tomar, R. Sohail Khan and SST team played an important role.

Post a Comment

Previous Post Next Post