तीन दिवसीय महिला खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन samapan Aaj Tak 24 News

 



तीन दिवसीय महिला खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन samapan Aaj Tak 24 News
 


कोण्डागांव - जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला खेल प्रतियोगिता का आयोजन 6 से 08 मार्च तक किया गया था। इस खेल प्रतियोगिता में जुडो, तीरंदाजी, एथलेटिक्स, कबड्डी, टेबल टेनिस, बैडमिंटन रस्साखींच खेलों में जिले के सभी विकासखण्डों से 345 महिलाओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का 08 मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर समपान किया गया। शुक्रवार को आयोजित तीरंदाजी प्रतियोगिता के रिकर्व राउंड में रमिता सोरी को प्रथम, सावित्री मण्डावी को द्वितीय, रविना कोरेटी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कम्पाउण्ड राउंड के अंतर्गत सनीला नेताम को प्रथम, रत्ना दीवान को द्वितीय एवं शिवबती को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इण्डियन राउण्ड अंतर्गत सुशीला नेताम को प्रथम, संतोषी नेताम को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। कुश्ती में त्रिदर्श मडामे, बिमिता बघेल, तुलसी रानी मण्डावी, पल्लवी बैद्य, रीना सिंह राजपूत, मुस्कान शर्मा, रीना मण्डावी, प्रभा ठाकुर, रीना नेताम निर्मला सोरी, गायत्री मरामी, लीस बैद्य ने हिस्सा लिया साथ ही जूडो में बिजेस्वरी, लिलेश्वरी, ममता, मनेश्वरी, प्रिया, सन्जना, अपूर्वा, कंचन, गीता पटेल, उमेश्वरी, हेमबती, सीमा लिकेश्वरी, सरीना, भवानी, निलिमा, राजेश्वरी, प्रभा, दीपिका, निर्मला ने भाग लिया। आयोजित समापन कार्यक्रम में उपसंचालक संमाज कल्याण विभाग ललिता लकड़ा सहित रजनी मरकाम, प्रिया ठाकुर, बसंती पटेल, अनुपमा दास उपस्थित रहे।



Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News