अवैध शराब निर्माण एवं विक्रय के विरुद्ध सतत कार्यवाही जारी jari Aaj Tak 24 News

 

अवैध शराब निर्माण एवं विक्रय के विरुद्ध सतत कार्यवाही जारी jari Aaj Tak 24 News 

महासमुंद - वृत्त महासमुंद अंतर्गत परसदा ग्राम के स्टाप डेम के पास में कीर्ति राम उम्र 44 वर्ष के कब्जे  की विधिवत तलाशी लिए जाने से 8 लीटर हाथ भट्टी अवैध महुआ शराब जब्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 34(1)(क), 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण कायम किया गया एवं माननीय न्यायालय महासमुंद से रिमांड प्राप्त कर जेल दाखिल किया गया। उक्त कार्रवाई आबकारी वृत्त महासमुंद शहर प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में की गई।  उक्त कार्यवाही के दौरान आबकारी उप निरीक्षक वृत्त बागबाहरा विकास बढेंद्र ,आरक्षक देवेश मांझी व आबकारी वाहन चालक गांधी राम ठाकुर एवं समस्त आबकारी स्टाफ महासमुंद शहर, ग्रामीण, आंतरिक, बागबाहरा उपस्थित थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post