लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक पहुंचे छिंदवाड़ा chhindwada Aajtak24 News

 

लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक पहुंचे छिंदवाड़ा chhindwada Aajtak24 News 

छिन्दवाड़ा - लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 16-छिंदवाड़ा के लिये नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री दुसमान्ता कुमार बेहेरा (आई.ए.एस. - 2007) आज छिंदवाड़ा पहुंच चुके हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा सामान्य प्रेक्षक श्री बेहेरा का संपर्क नंबर जारी किया गया है, इस संपर्क नंबर के माध्यम से आम नागरिक लोकसभा निर्वाचन के संबंध में सामान्य प्रेक्षक श्री बेहेरा से संपर्क कर सकते हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शीलेंद्र सिंह ने बताया कि संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 16 छिंदवाड़ा के सभी 7 विधानसभा क्षेत्रों के लिये नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री दुसमान्ता कुमार बेहेरा का मोबाईल नंबर- 9238630103 है और वे सर्किट हाउस छिंदवाड़ा के कक्ष क्रमांक-एक में ठहरे हुये हैं। आमजन मुलाकात के लिए निर्धारित समय प्रातः 12 से दोपहर 1 बजे तक सामान्य प्रेक्षक श्री बेहेरा से सर्किट हाउस छिंदवाड़ा में भी लोकसभा निर्वाचन के संदर्भ में मुलाकात कर सकते हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने सामान्य प्रेक्षक श्री बेहेरा के लिए लायजन अधिकारी, सहायक लायजन अधिकारी और स्टेनोग्राफर की नियुक्ति करते हुए आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। 


General observer appointed for Lok Sabha elections 2024 reached Chhindwara

Chhindwara - General Observer Mr. Dusmanta Kumar Behera (IAS - 2007), appointed by the Election Commission of India for Parliamentary Constituency 16-Chhindwara under the Lok Sabha Elections 2024, has reached Chhindwara today. The contact number of General Observer Mr. Behera has been issued by the District Election Office, through this contact number common citizens can contact General Observer Mr. Behera regarding Lok Sabha elections. Collector and District Election Officer Shri Shilendra Singh said that the mobile number of General Observer Shri Dusmanta Kumar Behera, appointed for all 7 assembly constituencies of Parliamentary Constituency 16 Chhindwara, is 9238630103 and he is staying in Room No. 1 of Circuit House Chhindwara. . The general public can also meet General Observer Shri Behera at Circuit House Chhindwara in the context of Lok Sabha elections at the time fixed for meeting from 12 am to 1 pm. Collector and District Election Officer Mr. Singh has appointed Liaison Officer, Assistant Liaison Officer and Stenographer for General Observer Mr. Behera and has given instructions for necessary action as per the guidelines of the Commission.

Post a Comment

Previous Post Next Post