विकसित भारत संकल्प यात्रा का लाबरिया में हुआ आगमन aagman Aaj Tak 24 news

 

विकसित भारत संकल्प यात्रा का लाबरिया में हुआ आगमन aagman Aaj Tak 24 news 

धार - ग्राम पंचायत लाबरिया में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आगमन जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व सांसद सावित्री ठाकुर अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य जगदीश  भाभर विशेष अतिथि नारायण मारू जनपद सदस्य सरपंच मैंना ओसारी उपसरपंच नारायण मारू भट्ट , सचिव अमरू भूरिया, सहायक सचिव हीरालाल चारेल, मोबिलाइजर रानू खराड़ी , समस्त पंचायत के कर्मचारी सभी विभाग से संबंधित सभी अधिकारी स्वास्थ्य विभाग के सभी, आयुष विभाग , महिला स्वास्थ्य विभाग, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा कार्यकर्ता सहायिकाएं एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन व पत्रकार गण उपस्थित थे कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम मां सरस्वती पूजा के साथ प्रारंभ किया गया, केंद्र सरकार और राज्य सरकार की विकास की उपलब्धियां   बताया गया ताकि शासन के द्वारा चलाई जा रही सभी जन  कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक घर प्रत्येक परिवार को मिले सके,,, मुख्य अतिथि और अध्यक्ष महोदय ने अपने उद्बोधन में कहा कि शासन के द्वारा चलाए जा रही सभी जन कल्याणकारी योजना बहुत ही महत्वपूर्ण और जरूरी है कार्यक्रम का संचालन ग्राम पंचायत लाबरिया  के उपसरपंच नारायण मारू भट्ट साहब द्वारा किया गया उपस्थित सभी विभाग के अधिकारियों की कार्य की सराहना की गई।



Post a Comment

Previous Post Next Post