![]() |
बटली घाट में कई दिनों से लगातार रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा ja rahe Aaj Tak 24 news |
शहडोल - जिले मुख्यालय के ग्राम जरवाही के पास बटली घाट मैं कई दिनों से लगातार रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है! रात होते ही 12:00 बजे से गाड़ियों का काफिला बाटली घाट में देखने को मिल जाएगा! माइनिंग विभाग को भी कई बार सूचना करने के बाद भी अभी तक उसमें कोई कार्यवाही नहीं की जा रही!सूत्रों की माने तो छुटपुटिया अधिकारी एवं रेत माफिया मिलकर चला रहे बाटली घाट को अवैध तरीके से और प्रशासन को लगा रहे हैं चुना!
0 Comments