खराब हुई सोयाबीन फसल की सर्वे की मांग को लेकर 15 सितंबर को जिला केंद्र पर वाहन रैली का आयोजन aayojan Aaj Tak 24 news |
शाजापुर - भारतीय किसान संघ जिला शाजापुर जिला टोली की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिले के प्रभारी प्रांत महामंत्री रमेश दागी एवं जिला अध्यक्ष घनश्याम पाटीदार मौजूद रहे विशेष चर्चा के माध्यम से बैठक में अनेक बिंदुओं पर चर्चा की गई जिसमें विशेष रूप से आने वाले समय में 15 सितंबर को जिले में सोयाबीन की फसल के नुकसान को लेकर सबी तहसील केदो पर विशाल ट्रैक्टर वाहन रैली का आयोजन किया जाएगा जिसमें हजारों की संख्या में किसान अपने वाहन लेकर ज्ञापन एवं किसान आक्रोश रैली में मौजूद रहेंगे जिसमें किसान अपने हाथों में सोयाबीन लेकर सरकार को जल्द सर्व करवा कर ₹50000रू हेक्टेयर के मान से राशि देने के लिए मांग की जाएगी बैठक के माध्यम से जिले के सभी तहसील के प्रभारी भी नियुक्त किए गए जिसमें दायित्व दिया गया तहसील में राज बहादुर सिंह गुर्जर और मनोहर जी राजपूत को प्रभारी बनाया गया गुलाना में भारत सिंह नाहर रामचंद्र जी धनगर को मोहन बड़ोदिया में ललित नगर जो अनिल पाटीदार को काला पीपल में राधेश्याम जी धनगर और देवनारायण परमार जी को अवंतीपुर बडोदिया में मुकेश पाटीदार और शशि मोहन जी पालीवाल को प्रभारी बनाया गया सुजालपुर में सोहन सिंह सिसोदिया और रघुनंदन की उपलब्धियां को प्रभारी बनाया गया पोलायकला में प्रेम नारायण जी पटवारी और अरविंद जी जोशी को प्रभारी बनाया गया 15 सितंबर के ज्ञापन कार्यक्रम में राज्य सरकारों केंद्र सरकार को खेती एवं कृषि संबंधी अन्य बिंदुओं के माध्यम से मांग पत्र सोपा जाएगा कार्यक्रम में उपस्थित जिला मंत्री सवाई सिंह सिसोदिया जिला उपाध्यक्ष राज बहादुर सिंह गुर्जर जिला कार्यालय मंत्री सोहन सिंह सिसोदिया जिला सहमंत्री अनिल पाटीदार सदस्य ललित नगर जिला प्रचार प्रमुख मुकेश पाटीदार जिला उपाध्यक्ष प्रेम नारायण जी पटवारी उपाध्यक्ष राधेश्याम जी धनगर सदस्य भारत सिंह मनोज राजपूत राधेश्याम जी धनगर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।