![]() |
गोली कांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश kiya pardafash Aaj Tak 24 News |
कटनी - गोली कांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश विगत दिनो NH-30 पर लूट के प्रयास के दौरान गोली लगने से युवक के घायल होेने के संगीन मामले में पुलिस द्वारा बारीकी से जांच की गई, जिसमें वारदात झूठी,गुमराह करने वाली निकली घायल युवक के साथी द्वारा भैरवनाथ ट्रान्सपोर्ट, झुकेही जिला सतना में अवैध देशी पिस्टल लहराते समय चली थी गोली पुलिस ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज,अवैध देशी पिस्टल, मोबाइल फोन जप्त कर मुख्य आरोपी गौरव उर्फ रितिक पाण्डेय को पुलिस अभिराक्षा में लिया ।
0 Comments