![]() |
विरागोदय तीर्थ में रंग पंचमी पर कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह सम्पन्न samman samaroh sampann Aaj Tak 24 news |
दमोह - पथरिया में रंग पंचमी के अवसर पर विरागोदय तीर्थ में महामस्तकाभिषेक एवं फरवरी माह में आयोजित विरागोदय महामहोत्सव में विशाल कार्यकर्ता सम्मान समारोह आयोजित हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ आचार्य श्री के चित्र अनावरण के साथ दीप प्रज्वलित प्रदीप जी कानपुर,नरेंद्र गुरुकृपा रायपुर, संजीव नेताजी कानपुर,राजेश रज्जन,आलोक विपिन चौधरी आदि भक्तों ने किया।तदुपरांत गुरुदेव की संगीतमय पूजा भक्तों द्वारा अर्घ चढ़ाकर भक्तिभाव से एवं गुरुदेव के पाद प्रक्षालन का सौभाग्य सुशील विद्यार्थी दमोह ने प्राप्त किया साथ ही पूज्य गणाचार्य श्री108 विराग सागर जी के मंगल प्रवचनों का लाभ भी श्रद्धालुओं को मिला जिसमे उन्होंने विरागोदय तीर्थ की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा विरागोदय तीर्थ पथरिया वाशियो की भक्ति का प्रताप है जिसमे उनकी पवित्र भावनाओं के परिणाम से इतने कम समय में निर्मित होकर फरवरी में 15 दिवसीय महामहोत्सव एवं ऐतिहासिक 81 पंचकल्याणक सआनंद सम्पन्न हुआ।आज महामहोत्सव से जुड़े हुए प्रत्येक कार्यकर्ता, पदाधिकारी, सहयोगी प्रसासनिक, सामाजिक क्षेत्र से सेवा में जुड़े हुए सभी के लिए मेरा मंगल आशीर्वाद आप सभी सदा धर्म प्रेमी बंधुओ का सदा मंगल हो।सम्मान समारोह में सर्वप्रथम प्रधानपात्र,80 सौधर्म इंद्र,कुबेर,महायज्ञ नायक,माता पिता,बाहुबली आदि पात्रो के साथ साथ शासन से गोपाल भार्गव, जयंत मलैया,विधायक रामबाई, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव पटैल,पूर्व विधायक लखन पटैल, सुंदर विश्वकर्मा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष दुबे समेत कई लोगो का सम्मान समिति द्वारा किया गया।कार्यक्रम के उपरांत सत्यपाल जैन श्रवण ने आभार व्यक्त किया।
0 Comments