लगाए जायेंगे लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत वार्डो में शिविर lagaye jayege sivir Aaj Tak 24 news



लगाए जायेंगे लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत वार्डो में शिविर lagaye jayege sivir Aaj Tak 24 news 

बालाघाट - प्रदेश में महिलाओं के स्वावलम्बन और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ प्रारम्भ की गई है। जिसके अंतर्गत कल 12 मार्च को नगर पालिका के सभागृह में कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमे समस्त शिविर के दल प्रभारी एवं कंप्यूटर ऑपरेटरो को शिविर के दौरान समग्र आईडी से आधार कार्ड को लिंक करने का प्रशिक्षण देकर जानकारी दी गई । नपा सीएमओ रेखलाल राहंगडाले  ने जानकारी देते हुए बताया की आज से 20 मार्च तक नगर के सभी वार्डो में शिविर लगाने की शुरुआत की जा रही है जिस कड़ी में सर्वप्रथम आज वार्ड नं. 01 व 13 के मध्य शासकीय आईटीआई बूढ़ी, वार्ड नं. 06 व 29 के मध्य सेठिया शाला इतवारी गंज व वार्ड नं. 24 के रूसोबाजी स्कूल में  शिविर लगाये जायेंगे साथ हमारे वार्ड प्रभारियों एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा कार्यकर्ता द्वारा वार्ड के प्रत्येक घर से परिवार सदस्यों जानकारी ली जाएगी एवम उस जानकारी के अनुसार परिवार की जो महिला मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना हेतु पात्रता रखती है ऐसी महिलाओ के दस्तावेजों की जांच कर समग्र आईडी को आधार से लिंक किए जाने का कार्य किया जायेगा । ज्ञात हो की लाडली बहना योजना हेतु  हितग्राहियों के आवश्यक दस्तावेज में समग्र आईडी,आधार कार्ड एवं बैंक खाता नंबर देना आवश्यक है और यह तीनो आपस में एक दूसरे से लिंक होना चाहिए । जिसके लिए वार्डो में शिविर द्वारा यह कार्य निरंतर किया जायेगा । इसके साथ ही हितग्राहियों की सुविधा की दृष्टि से नगर पालिका कार्यालय में प्रतिदिन समग्र से आधार लिंक करने का कार्य किया जायेगा । इसके साथ ही हितग्राही अपने नजदीकी एमपी ऑनलाइन सेंटर या ग्राहक सुविधा केंद्रों में जाकर भी समग्र को आधार से लिंक करा सकते है । नपा अध्यक्ष भारती सुरजीत ठाकुर ने बताया की इस योजना के तहत प्रत्येक पात्र महिला को उसकी पात्रता  के अनुसार 1000 रूपये प्रतिमाह के मान से राशि का भुगतान आवेदिका के स्वयं के आधार लिंक डीबीटी इनेबल्ड बैंक खाते में किया जायेगा । जो महिलाएं पूर्व से शासन की किसी योजना का लाभ ले रही हो या फिर योजना की राशि सीधे उनके बैंक खाते में आ रही हो तो ऐसे महिलाओ को परेशान होने की जरूरत नहीं वे सीधे अपने दस्तावेज वार्ड प्रभारी या शिविर में दे सकते है।जिन्होंने पूर्व में शासन द्वारा योजनाओं के द्वारा आर्थिक लाभ लेने वाली किसी योजना का लाभ नहीं लिया है या जिन्होंने अभी तक बैंक में सीधे राशी खाते में लिये जाने डीबीटी फार्म नहीं भरा है वे लोग ही पात्र होने पर बैंक जाकर उक्त डीबीटी फार्म जरूर भरें ।नपा अध्यक्षा भारती सुरजीत सिंह ठाकुर ने समस्त वार्डवासियों से अपील करते हुए कहा की अतः उक्त शिविर में उपस्थित होकर अपनी पूर्ण जानकारी देकर समग्र से आधार लिंक करा कर योजना का लाभ ले एवं अपने शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए गीले - सूखे कचरे को अलग अलग कर कचरे को कचरा गाड़ी में ही डाले सहयोग प्रदान करे ।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News