बस अड्डा में बस खड़ा नहीं किए जाने से सड़कों पर लग रहा जाम bus stand hone par bhi wahan mukya Marg par khade rehte he Aaj Tak 24 news



बस अड्डा में बस खड़ा नहीं किए जाने से सड़कों पर  लग रहा जाम bus stand hone par bhi wahan mukya Marg par khade rehte he Aaj Tak 24 news 

शहडोल - गोहपारू थाना तहसील से लगा रीवा शहडोल मुख्य मार्ग से लगा बस स्टैंड करोड़ों रुपए लागत बना हुआ है जहां सामुदायिक भवन भी बना हुआ है बाजार भी निकला हुआ है लेकिन वहां सन्नाटा पसरा है ना तो कोई वाहन खड़ा होते हैं और ना ही कोई दुकान संचालित हैं बाजार में बाहर खड़ा होने से हर पल खतरे का अंदेशा बना रहता है बस अड्डा में एक भी बस कभी नहीं खड़ा होते हैं बस अड्डा संचालित कराने प्रशासन से कई बार गुहार लगाई गई लेकिन बस अड्डा में बस खड़ा नहीं किए जाने से सड़कों पर जाम लग जाता है घंटों जाम लगने से आवागमन तो अवरोध होता ही है लेकिन वहां कई दुर्घटनाएं भी घटित हो जाते हैं जैतपुर रोड रीवा शहडोल रोड इसका एक प्रमाण करा रहा है कि घंटों जाम लगने के बाद एक तो विवाद की स्थिति निर्मित होती है दूसरी कोई आम रास्ता भी नहीं है मात्र एक रास्ता होने के कारण जाम की स्थित बनने से आम लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है




Post a Comment

Previous Post Next Post