राधाकृष्ण फाग यात्रा की बैठक सम्पन्न bhaithak sampann Aaj Tak 24 news

 

राधाकृष्ण फाग यात्रा की बैठक सम्पन्न bhaithak sampann Aaj Tak 24 news 

बड़वाह  -  प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी संस्था नवसृजन एवं राकेश गुप्ता मित्र मंडल द्वारा नगर की ऐतिहासिक राधाकृष्ण फाग यात्रा (रंगारंग गैर) का आयोजन दिनाँक 12 मार्च को किया जाएगा । इस संबंध एक बैठक का आयोजन नागेश्वर मंदिर के पास किया गया । उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष श्री राकेश गुप्ता ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ऐतिहासिक आयोजन किया जाएगा, जिसमे रंगपंचमी की पूर्व संध्या पर दिनाँक 11 मार्च 2023 को रात्रि 8 बजे से नगर पालिका प्रांगण में वृन्दावन की मंडली के द्वारा भव्य फाग उत्सव का आयोजन किया गया है जिसमे मुख्य आकर्षण लट्ठमार होली, मयूर नृत्य एवं रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी । उक्त कार्यक्रम में नगर की विभिन्न क्षेत्रों में नगर का नाम गौरवान्वित करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया जायेगा । इस कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे । इसी तारतम्य में दिनाँक 12 मार्च 2023 को रंगपंचमी के पावन पर्व पर ऐतिहासिक राधाकृष्ण फाग यात्रा (रंगारंग गैर) का प्रारम्भ प्रातः 10 बजे से नागेश्वर मंदिर से होगा । जिसमे रंग गुलाल उड़ाने वाली मिसाइल मशीन, राधाकृष्ण की झांकी, आदिवासी मांदल मंडली, ढोल, ताशे, रंगों के फव्वारे, साउंड सिस्टम, के साथ नागेश्वर मंदिर, गोल बिल्डिंग एवं सत्ती घाटा पर अल्पाहार की व्यवस्था की गई है। उक्त बैठक में सर्व श्री सुरेंद्र पंड्या, विजय महाजन, संजय जैन, साबीर खान, मुरली जायसवाल, रूपसिंह रावत, असलम खान, राजू राठौर, विजय उपाध्याय, विकास पाटोदे, राज वर्मा, लाखन गड़गौती, मोनू वर्मा तथा अन्य संस्था सदस्य उपस्थित थे । इस कार्यक्रम की  रूपरेखा एवं व्यवस्था हेतु सभी को दायित्व सौंपे गए। इस भव्य आयोजन की तैयारियों के लिए दिनाँक 5 मार्च 2023 रविवार को सायं 5 बजे एक और बैठक का आयोजन रखा गया है ।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News