विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सभी पार्टी सब अपनी उपस्थिति जनता के मध्य प्रस्तुत कर रही jatna ke madya gantantra party ya Aaj Tak 24 news

 

विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सभी पार्टी सब अपनी उपस्थिति जनता के मध्य प्रस्तुत कर रही jatna ke madya gantantra party ya Aaj Tak 24 news 

शहडोल - जैतपुर धनपुरी जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे वैसे भारतीय जनता पार्टी हो या कांग्रेस या फिर गोडवाना गणतंत्र पार्टी सब अपनी उपस्थिति जनता के मध्य प्रस्तुत कर रहे हैं आदिवासी क्षेत्र होने की वजह से जैतपुर विधानसभा में अबकी बार भारतीय जनता पार्टी की जमीनी हकीकत किसी से छुपी हुई नही है यही वजह है की यह बात जनचर्चाओं में अब आम हो चुकी है की विधायक के व्यक्तिगत विरोध के चक्कर में कहीं पार्टी का विरोध भी मुखरता से जन मानस ना करने लगे यही वजह है को भाजपा ने जैतपुर विधानसभा अंतर्गत अपनी रणनीति बदली है और देर सवेर इस बात पर भी मुहर लग जायेगी की अबकी बार भारतीय जनता पार्टी अपना जैतपुर विधानसभा प्रत्याशी बदलने के मूड में है ।कांग्रेस की मेहनत पर पानी फेरेंगे धनपुरी के फूल छाप कांग्रेसी जैतपुर विधानसभा अंतर्गत सबसे घनी आबादी वाले नगर की बात की जाए या फिर मतदाताओं की संख्या के लिहाज से सबसे बड़ा नगर कहा जाए या फिर क्षेत्रफल के आधार पर सभी मामलों में धनपुरी अग्रणी है लेकिन अगर बात फूल छाप कांग्रेसियों की कि जाए तो इस मामले में धनपुरी जिले में अपना शीर्ष स्थान रखता है विगत महीनों पूर्व नगरीय निकाय चुनावों में कांग्रेस ने 13 वार्ड अपने नाम किए थे और भाजपा ने 9 इसके बावजूद भी धनपुरी पालिका में भाजपा की अध्यक्ष श्रीमती रविंदर कौर छाबड़ा को चुना गया और यह देन फूल छाप कांग्रेसियों की ही है जो संभाग की प्रतिष्ठित निकाय को अपने स्वार्थ सिद्ध हेतु भाजपा के चरणों में सादर समर्पित कर दिया और कांग्रेस की रीति नीति को तिलांजलि दे बैठे। कार्यक्रम भाजपा का उपस्थिति कांग्रेसियों की जहां एक और कांग्रेस पार्टी में जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता पार्टी के दायरे को मजबूत करने की कोशिश कर विधानसभा चुनाव से पूर्व जमीन पर अपनी मजबूत पकड़ बनाने को निकले है वहीं दूसरी ओर लगता है धनपुरी नगर के फूल छाप कांग्रेसियों को सुभाष गुप्ता की मेहनत और समर्पण रास नहीं आ रही है या फिर ये कहें कि सुभाष गुप्ता कठोर निर्णय लेने की क्षमता नहीं रखते इन फूल छाप कांग्रेसियों पर ऐसा हम इस लिए कह रहे हैं क्योंकि लगातार भाजपा के कार्यक्रमों में कांग्रेस के पदाधिकारी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हुए दिखाते हैं पता नही ऐसा कौन सा एहसान है जो कांग्रेस के चुनिंदा पार्षद अपना जमीर बेचने को राजी हो जाते हैं वर्तमान राजनीति में पैसों की बड़ी भूमिका है इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता की पूर्व में धन पाकर अपने आप को बलवान समझने वालों को अब पार्टी की रीतियों से कोई लेना देना नही है और हां अगर ऐसा ही चलता रहा तो जैतपुर विधानसभा की सबसे बड़ी नगरीय आबादी वाले धनपुरी से एक बार फिर से भाजपा लीड लेगी और जैतपुर विधानसभा फतह करेगी  फूल छाप कांग्रेसियों की होगी सर्जरी या निष्कासन गाहे बजाहे इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता की अबकी बार कुछ दिनों के अंदर ही कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदेश संगठन से बात कर धनपुरी नगर के फूल छाप कांग्रेसियों पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही कर सकते हैं जिन पर कार्यवाही होने की संभावना है उनमें कुछ बड़े नाम जैसे की कांग्रेस के वर्तमान पार्षद भी शामिल हैं इनका कहना है धनपुरी नगर में स्वार्थ की राजनीति को सिद्ध करने वालों पर कार्यवाही को लेकर जब हमने दूरभाष मैं जानना चाहा तो उन्होंने साफ लहजे में कहा की जो भी कांग्रेस संगठन का पदाधिकारी या कार्यकर्ता विकाश यात्रा का समर्थन करेगा या फिर भाजपा का अंडरग्राउंड कार्यकर्ता बनने की कोशिश करेगा हम उन पर सख्त कार्यवाही करेंगे और उन्हे पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाएंगे आगे उन्होंने कहा की भाजपा की विकास यात्रा असल में विनाश यात्रा है और इस विनाश यात्रा से हमे जनता को सावधान करना है और जनसेवा के मार्गों पर चलकर शहडोल जिले में एक पारदर्शी प्रणाली को विकसित करना है आदिवासियों को उनका समुचित सम्मान दिलाना है युवाओं को रोजगार दिलाना है विकास का ढिंढोरा नही विकास करने दिखाना है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News