![]() |
रिलायंस गैस पाइपलाइन लिमिटेड में आकस्मिक मौका ड्रिल का आयोजन adhikari ki upasthiti me sampnna Aaj Tak 24 news |
शहडोल - ग्राम जल्ली टोला मे रिलायंस गैस पाइप लाइन लिमटेड मे आकस्मिक मौक़ ड्रिल का आयेाजन जिला प्रशासन के अधिकारियो की उपस्थित मे सम्पन्न हुआ। डेमो देकर अधिकारियों को कराया अवगत इस अवसर पर ड्रिल कंम्पनी की पाइप लाइन मे अचानक हुए गैस रिसाव एवं आग लगनें की स्थित से निपटाने के लिए अभ्यास स्वरूप किया गया । मौक ड्रिल मे रिलायंस कम्पनी की ओर से इमरजेंसी रेस्पांस टीम ने भाग लिया तथा गैस लीक व आग को काबू मे लेना एवं घायल को यथा शीघ्र उपचार हेतु भेजने का सफल परीक्षण किया गया तथा इमरजेंसी सुरक्षा के लिये उपयोग मे लाये गये उपकरणो के बारे मे भी प्रशासनिक अधिकारियो को अवगत कराया गया। इनकी रही उपस्थिति जिला प्रशासन की ओर से माननीय कलेक्टर के निर्देशानुसार सोहागपुर अनुविभागीय अधिकारी प्रगति वर्मा एवं तहसीलदार दीपक पटेल एवं राजस्व निरीक्षण जीवेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार टी आई बुढार राजेशचन्द्र एव स्वास्थ चिकित्सा दल बुढार एवं नगरपालिका बुढार से इमरजेंसी रिस्पांस टीम एवं रिलायंस के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से भाग लिया।