dipty collector jhubua tarun jain banaye gaye thandla SDM Aaj tak 24 news

 



dipty collector jhubua tarun jain banaye gaye thandla SDM Aaj tak 24 news 

थांदला – झाबुआ कलेक्टर रजनी सिंह के आदेशानुसार अनिल भाना, संयुक्त कलेक्टर जिला झाबुआ को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी अनुभाग थांदला का प्रभार सौंपा गया था। प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से तरूण जैन, डिप्टी कलेक्टर जिला झाबुआ को अनुविभागीय अधिकारी, (राजस्व)/ अनुविभागीय दण्डाधिकारी अनुभाग थांदला का प्रभार अन्य आदेश पर्यन्त सौंपा गया है। अनिल भाना, संयुक्त कलेक्टर, जिला झाबुआ को अपनी उपस्थिति जिला कार्यालय झाबुआ में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post