Buthar renj ke bit gopalpur me anubhuti karyakram harsh ullas se hua samppan Aaj Tak 24 news

 


Buthar renj ke bit gopalpur me anubhuti karyakram harsh ullas se hua samppan Aaj Tak 24 news 

शहडोल  -  वन परिक्षेत्राधिकारी बुठार के द्वारा शासन के आदेशानुसार अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया l यह कार्यक्रम वन परिक्षेत्र बुढार अन्तर्गत बीट गोपालपुर पी एफ 826 मे अनुभूति कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम के दौरान वन क्षेत्र का भ्रमण कराया गया, इसके साथ ही प्लांटेशन क्षेत्र का दौरा कराया गया वन अधिकारियों के द्वारा छात्र छात्राओं को वन पर्यावरण ,वन्य प्राणी, पेड़ ,पौधे ,जल, वर्षा ,आदि के संबंध में जानकारी दी गई तथा प्रकृति परिचय, वन संरक्षण के संबंध में भी जानकारी दी गई lजिसके तहत वृक्षारोपण से संबंधित बारीकियों  तथा वानिकी कार्यों  से भी विद्यार्थियों को अवगत कराया गया, तालाब पारिस्थितिकी तंत्र का भी अनुभव करवाया गया।इस कार्यक्रम में सभी की उपस्थिति में वन भ्रमण के पश्चात lकार्यक्रम में आऐ सभी छात्रों एवं उपस्थित सभी शिक्षक प्राचार्य एवं जनप्रतिनिधियों तथा कर्मचारियों, अधिकारीयों ने भोजन किया ।कार्यक्रम के दौरान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें पर्यावरण से संबंधित प्रश्नों को सामिल किया गया।सभी छात्र- छात्राओं के द्वारा अपनी अपनी पाठ्य पुस्तक के फीडबैक एवं प्रश्न उत्तर की जानकारी , संचालक शिक्षक को दी गई , तत्पश्चात कैम्पिन स्थल में छात्र – छात्राओं को कैप, पाठ पुस्तक,पैड,और अतिथियों के द्वारा छात्र- छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया इस दौरान विद्यार्थियों से विचार विमर्श किया गया तथा उनके अनुभव प्राप्त किया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से उप वनमण्डल अधिकारी जैतपुर आर एन चौधरी वन परिक्षेत्र अधिकारी बुढार प्रभांशु  धुर्वे ,प्रशिक्षु वनछेत्रपाल संदीप कुमार गौतम ,आर ए बुढार कमला प्रसाद वर्मा ,आर ए हरदी नरेंद्र मिश्रा,एवं समस्त वन परिक्षेत्र के स्टाफ एक्सीलेंस हायर सेकंडरी स्कूल बुढार के उप प्राचार्य अन्य शिक्षक गण विद्यार्थियों एवं ग्राम पंचायत धनपुरा के जन प्रतिधियों वन समिति के सदस्यों की उपस्थिति में संपन्न हुआ कार्यक्रम।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News