*यातायात नियमों की विघार्थियों को दी जानकारी*
![]() |
यातायात नियमों की विघार्थियों को दी जानकारी yatayat niymo ki vidhyarthi ko di jankari |
सतवास तहसील क्षेत्र के अंतर्गत
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कांटाफोड़ में थाना प्रभारी श्री के.एस.परस्ते जी द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं को वाहन चलाते समय यातायात के नियमो के संबंध में जानकारी दी गई एवं सभी विद्यार्थियों को सुरक्षित व सावधानी से वाहन चलाने की शपथ दिलाई गई इस शपथ समारोह में मुख्य रूप से विद्यालय के प्राचार्य श्री शिवराम जी प्रजापति एवं विद्यालय का आचार्य परिवार ( शिक्षक गण) उपस्थित रहे| यहा जानकारी प्रचार प्रसार संयोजक राहुल शर्मा ने दी।
0 Comments