यातायात नियमों की विघार्थियों को दी जानकारी yatayat niymo ki vidhyarthi ko di jankari

 *यातायात नियमों की विघार्थियों को दी जानकारी*

यातायात नियमों की विघार्थियों को दी जानकारी yatayat niymo ki vidhyarthi ko di jankari


सतवास तहसील क्षेत्र के अंतर्गत

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कांटाफोड़ में थाना प्रभारी श्री के.एस.परस्ते जी द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं को वाहन चलाते समय यातायात के नियमो  के संबंध में जानकारी दी गई एवं सभी विद्यार्थियों को सुरक्षित व सावधानी से वाहन चलाने की शपथ दिलाई गई इस शपथ समारोह में मुख्य रूप से विद्यालय के प्राचार्य  श्री शिवराम जी प्रजापति एवं विद्यालय का आचार्य  परिवार ( शिक्षक गण) उपस्थित रहे| यहा जानकारी प्रचार प्रसार संयोजक राहुल शर्मा  ने दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post