केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटेल आज दमोह आयेंगे विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल rajya ki khabar


केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटेल आज दमोह आयेंगे  विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल rajya ki khabar 

दमोह -  केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जलशक्ति राज्यमंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल आज 10 दिसम्बर को दो दिवसीय प्रवास पर दमोह आयेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे  केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटेल प्रात: 11 बजे जबलपुर से चलकर दोपहर 12.15 बजे बाजार ग्राउण्ड नोहटा में आयोजित आयुष हेल्थ चैकअप मेगा कैम्प में शामिल होंगे। आप दोपहर 1 बजे नोहटा से रवाना होकर दोपहर 1.25 बजे दमोह अपने निवास पहुचेंगे केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटेल अपरान्ह 1.40 बजे दमोह से रवाना होकर अपरान्ह 2.30 बजे दशहरा मैदान शाहपुर जिला सागर में आयोजित श्रीराम कथा में शामिल होंगे। आप अपरान्ह 3 बजे दशहरा मैदान शाहपुर से रवाना होकर अपरान्ह 4 बजे स्थानीय मानस भवन में आयोजित श्री प्रभुनारायण टंडन जनशताब्दी वर्ष के कार्यक्रम में शामिल होंगे। रात्रि 8 बजे बुंदेली मेला महोत्सव में शामिल होंगे तथा रात्रि विश्राम दमोह में करेंगे   केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटेल 11 दिसम्बर को प्रात: 11.45 बजे अपने निवास से रवाना होकर दोपहर 12 बजे एकलव्य यूर्निवसिटी सागर रोड दमोह में आयोजित पूर्व वित्तमंत्री श्री जयंत कुमार मलैया के 75 वाँ जन्मदिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे तदोपरांत अपरान्ह 1 बजे दमोह से जबलपुर के लिये रवाना होंगे

Post a Comment

0 Comments