निजी संस्था को खुले आम लाभ पहुंचा रही नगर पालिका नेपानगर rajya ki khabar

 

 

निजी संस्था को खुले आम लाभ पहुंचा रही नगर पालिका नेपानगर rajya ki khabar 

नेपानगर नगर पालिका परिषद की एक और घोटाले की खबर सामने आ रही है 29/04/2022 को PIC की बैठक में एक निजी संस्था को लाभ देने के उदेश्य से या यह कहो की तात्कालिक अधिकारी कर्मचारी एवं PIC के सदस्यों द्वारा स्वयं के लाभ के लिए एक ऐसी निजी संस्था के भवन में ब्लॉक लगाने की मांग को पारित किया जिससे नगर पालिका को नुकसान ओर संस्था को फायदा पहुचाने की नीयत साफ साफ नजर आ रही है यह ठेका 7.19 लाख का है समझने की बात यह है कि आखिर नगर पालिका को एक निजी संस्था से क्या लाभ जो इतनी बड़ी राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है संस्था के अध्यक्ष से बात करने पर उन्होंने साफ साफ कहा है कि भवन से होने वाली कमाई पर नगर पालिका का कोई अधिकार नहीं है जब नगर पालिका को उस संस्था से लाभ नहीं है तो इतनी बड़ी राशि वहां खर्च करना किसी साठ गाँठ की ओर इशारा करती है  वैसे तो PIC के किसी भी लिये गये निर्णय को C.M.O द्वारा रोका जा सकता है या अपने उच्च अधिकारियों को इस बात से अवगत कर सहमति लेना आवश्यक है परंतु तात्कालिक C.M.O तो खुद ही सारे फैसले लेने में सक्षम होते थे फिर चाहे वो ब्लॉक लगाना हो या नेपा मिल कि जमीन पर नगर पालिका का अतिरिक्त कक्ष बनाना हो

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News