आदर्श दानपात्र सेवा समिति बालाघाट मध्य प्रदेश द्वारा मनाया गया बिरसा मुंडा जयंती। Aadarsh danpatra sewa samiti

 आदर्श दानपात्र सेवा समिति बालाघाट मध्य प्रदेश द्वारा मनाया गया बिरसा मुंडा जयंती।

आदर्श दानपात्र सेवा समिति बालाघाट मध्य प्रदेश द्वारा मनाया गया बिरसा मुंडा जयंती। Aadarsh danpatra sewa samiti


बालाघाट (देवेंद्र खरे )जल-जंगल- जमीन व आदिवासियों के अस्तित्व की रक्षा के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित करने वाले लोकजननायक क्रांतिवीर धरती आबा "बिरसा मुंडा" जी को शत-शत नमन। बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर मनाए जाने वाले "जनजातीय गौरव दिवस" की सभी देशवासियों को हार्दिक बधाइयां शुभकामनाएं। 


आदर्श दानपात्र सेवा समिति द्वारा 15 नवंबर बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर दानपात्र समिति द्वारा संवेदनशील क्षेत्र ग्राम गांगुलपारा जो कि आदिवासी बाहुल्य, वनांचल पहाड़ियों से घिरा हुआ क्षेत्र है वहां पहुंचकर बिरसा मुंडा जयंती मनाई गई  एवं मिष्ठान सामग्री का वितरण किया गया साथ ही  वहां निवासरत मासूम बच्चे, बुजुर्ग, पुरुष, महिलाओ को बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य, 

रहन- सहन, अधिकार एवं सरकार की योजनाओं के बारे में उन्हें अवगत कराया गया, 

ताकि वह यह सब जानकारी प्राप्त कर उसका उचित लाभ ले सके एवं अपने बच्चों को पढ़ा लिखा कर एक अच्छा इंसान एवं उन्हें अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अग्रसर कर सके ।

आदर्श दानपात्र सेवा समिति ने नि:शुल्क पाठशाला भी वहां लगाई एवं वहां के बच्चों में देखा कि इन्हें सिर्फ एक अच्छे मार्गदर्शन की जरूरत है । 


आइए हम सब मिलकर अपने राष्ट्र हित के लिए कदम बढ़ाए।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News