महामंडलेश्वर नृहसिदास जी महाराज ने श्रावण मास के तृतीय सोमवार के दिन वृक्षारोपण किया
धरमपुरी (गौतम केवट) - धार जिले की तहसील में मोनी बाबा आश्रम व गौ सेवा संस्थान समिति के अध्यक्ष स्वर्गीय भाजपा जिला उपाध्यक्ष गोपाल सोलंकी, समिति के जीवन दास जी महराज, शैलेन्द्र जायसवाल, नरेंद्र चौहान, बलराम सिंह सोलंकी, संजय पगारे, ग्राम पंचायत पीपल्दा गढ़ी सरपंच हिरालाल भुरीया व महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री महंत नृसिंहदास जी महाराज संस्थान चतुर्भुज श्रीराम मंदिर मांडवगढ़ के सानिध्य में मोनी बाबा आश्रम मां नर्मदा तट पर श्रावण मास के तृतीय सोमवार के दिन वृक्षारोपण किया गया। महामंडलेश्वर स्वामी जी ने नृहसिदास जी महाराज ने कहा कि इस पांच बीघा जमीन पर लगभग 5 फिट लंबाई का पोधा रोपण किया जा रहा है। जिसमें छाया दार से लेकर नीम ,पीपल,बरगद, जामुन व त्रिवेणी जैसे पौधे किया गया है ईसी जमीन पर 5 हजार से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य है वह पौधे लगाने का कार्य प्रगति पर है। वृक्षारोपण कार्यक्रम में उपस्थित सहकारिता महिला प्रमुख जिला अध्यक्ष धार सुरमा सोलंकी, मनावर प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल जैन, कोषाध्यक्ष जयप्रकाश तंवर, उमरबन प्रेस क्लब अध्यक्ष पवन सेन , संरक्षक अशोक जैन नारायण सोनी, हेमंत खटोड़,दामोदर खंडेलवाल, रामेश्वर पाटीदार,यश ( पिंकू ) जैन,दिलीप कांग, रितेश जैन , मुकेश राठोड़,राजेश राठोड़ संतोष पटेल।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*