आज के युग में घड़ी की गारंटी है, घड़ी बांधने वाले कि नहीं - पंडित दीपक शर्मा
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर 15 मार्च मंगलवार पीथमपुर सतनाला चौराहा खेड़ा में सात दिवसीय भागवत कथा के समापन अवसर पर कथावाचक पंडित दीपक जी शर्मा आज सातवें में दिन उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा भागवत कथा सुनने से पुण्यलाभ मिलता है । पंडित जी ने कहा आज के युग मे घड़ी की ग्यारंटी है। पर घड़ी बांधने वाले कि कोई ग्यारंटी नही। इस लिये मानव जीवन मे आये हो तो सत्य कर्म करे ।
इस अवसर पर समाज सेवी परमेश्वर रघुवंशी इंटक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुरेश चौकसे नितिन पटेल ने पंडित श्री दीपक शर्मा जी का फूल मालाओं से स्वागत किया।।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*
0 Comments