कृष्णभागीरथ वृद्धाश्रम में बच्चो ने किया वृक्षारोपण | Krishnbhagirath vraddhashram main bachcho ne kiya vriksharopan

कृष्णभागीरथ वृद्धाश्रम में बच्चो ने किया वृक्षारोपण

बच्चो ने वृक्षारोपण के साथ वृक्ष को बड़ा होने तक का भी देखभाल का भी लिया संकल्प

नगर के गर्वित माहेश्वरी ने आज वसंत पंचमी के उपलक्ष्य पर लगाए 100 वृक्ष

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

बोरगांव (चेतन साहू) - नगर मोहगांव के रहने वाले गर्वित धीरज माहेश्वरी ने आज वसंत पंचमी के उपलक्ष्य पर मोहगांव से 5 किलोमीटर दूर जामलापनी में हो रहे नवनिर्मित कृष्ण भागीरथ वृद्धाश्रम में परिवार, मित्रो  के साथ वृक्षारोपण किया , साथ ही उस छोटे वृक्ष को बड़े होने तक देखभाल करने का भी संकल्प लिया , वही गर्वित ने लगाते हुए लोगो को प्रुकृति प्रेम के प्रति संदेश भी दिए। 

गर्वित महज 4 वर्ष का है , की नागपुर के सामाजिक कार्य के संस्था से जुड़ा है , जो की समाज में बच्चो को  बड़ा होकर  कुछ अलग करने का प्रशिक्षण। देती है, वही से प्रेरणा लेकर गर्वित ने आज वसंत पंचमी पर जामलापनी के कृष्णभागीरथ वृद्धाश्रम में 100 पौधे लगाए , उन्हें बड़ा होने तक देखभाल करने का भी संकल्प लिया।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

Previous Post Next Post