कृष्णभागीरथ वृद्धाश्रम में बच्चो ने किया वृक्षारोपण
बच्चो ने वृक्षारोपण के साथ वृक्ष को बड़ा होने तक का भी देखभाल का भी लिया संकल्प
नगर के गर्वित माहेश्वरी ने आज वसंत पंचमी के उपलक्ष्य पर लगाए 100 वृक्ष
बोरगांव (चेतन साहू) - नगर मोहगांव के रहने वाले गर्वित धीरज माहेश्वरी ने आज वसंत पंचमी के उपलक्ष्य पर मोहगांव से 5 किलोमीटर दूर जामलापनी में हो रहे नवनिर्मित कृष्ण भागीरथ वृद्धाश्रम में परिवार, मित्रो के साथ वृक्षारोपण किया , साथ ही उस छोटे वृक्ष को बड़े होने तक देखभाल करने का भी संकल्प लिया , वही गर्वित ने लगाते हुए लोगो को प्रुकृति प्रेम के प्रति संदेश भी दिए।
गर्वित महज 4 वर्ष का है , की नागपुर के सामाजिक कार्य के संस्था से जुड़ा है , जो की समाज में बच्चो को बड़ा होकर कुछ अलग करने का प्रशिक्षण। देती है, वही से प्रेरणा लेकर गर्वित ने आज वसंत पंचमी पर जामलापनी के कृष्णभागीरथ वृद्धाश्रम में 100 पौधे लगाए , उन्हें बड़ा होने तक देखभाल करने का भी संकल्प लिया।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*