पूर्व मुख्यमंत्री के जन्म दिवस पर वितरण किए संत समाज को सर्दी वस्त्र
भिंड (मधुर कटारे) - कांग्रेस पार्टी के पूर्व दिग्गज मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी के 75 वे जन्म दिवस पर काँग्रेस नेता श्री अरुण कटारे जी द्वारा आठ मंदिर परिसरो में स्वय जाकर आसन लगाए बैठे संत समाज, महात्मा ,वृद्ध जन पीड़ितों को कंबल भेट कर पुन: उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया,,नेता अरुण कटारे जी द्वारा साधु संत महात्माओ को वचन भी दिया गया अगर किसी भी समस्याओं से पीड़ित हैं। तो हमे सूचना दे, हम आपके सहयोगी बनेंगे सदा आपका साथ देंगे,इस भ्रमण के दौरान,आज दिनांक 18/11/2021 अटेर विधानसभा के पिडोरा पिथनपुरा चौराह पावई माता वोरेश्वर धाम कोसड बाली माता ब्रह्मचारी आश्रम मंशा पूर्ण हनुमान मंदिर में आर्शीवाद प्राप्त कर पूर्व मुख्य मंत्री कमलनाथ की दीघार्यु,की कामना की इस मौके पर संजू चौधरी, हरिओम कटारे, कृष्णा भदौरिया, भोलू तोमर, अतुल डडोतिया, बिष्णु भदौरिया, गोलू पुरोहित, भोलू जोशी, अजय कटारे, इत्यादि लोग मौजूद रहे।
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*
0 Comments