56 भोग अन्नकूट महोत्सव एवं कलश स्थापना का हुआ आयोजन | 56 bhog annakut mahotsav evam kalash sthapna ka hua ayoja

56 भोग अन्नकूट महोत्सव एवं कलश स्थापना का हुआ आयोजन

56 भोग अन्नकूट महोत्सव एवं कलश स्थापना का हुआ आयोजन

केसूर (नितेश परमार) - ग्राम बखतगढ़ तहसील बदनावर जिला धार मैं गुजराती सेन समाज द्वारा 56 भोग  कलश स्थापना व अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया।* जिसमें पूरे जिले के समाज के लोग उपस्थित थे जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया वह कार्यक्रम को सफल बनाया ।

56 भोग अन्नकूट महोत्सव एवं कलश स्थापना का हुआ आयोजन

*जिसमें कलश स्थापना की सेवा (बोली )35000 रु.श्री भेरूलाल जी सोलंकी माकनी ( छोटा नागदा ) वाले कि ओर से*

 *मंदिर पर ध्वज चढाने कि सेवा ( बोली )25000 रु. श्री ओम जी सेन (लक्ष्मी सायकिल सर्विस )  (छोटा नागदा )वाले कि ओर से*

*महा आरती की सेवा (बोली) 31000 रु. श्री राजु ओम जी सेन (छोटा नागदा )वाले कि ओर से कि गई।*

56 भोग अन्नकूट महोत्सव एवं कलश स्थापना का हुआ आयोजन

*सफल व गरिमामय कार्यक्रम हेतु बखतगढ़ क्षेत्र के सभी सेन व मंदिर समिति तथा समाज अध्यक्ष जी कार्यकारिणी बन्धुओं को बधाई व शुभकामनाएं दी।

*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*

Post a Comment

Previous Post Next Post