56 भोग अन्नकूट महोत्सव एवं कलश स्थापना का हुआ आयोजन
केसूर (नितेश परमार) - ग्राम बखतगढ़ तहसील बदनावर जिला धार मैं गुजराती सेन समाज द्वारा 56 भोग कलश स्थापना व अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया।* जिसमें पूरे जिले के समाज के लोग उपस्थित थे जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया वह कार्यक्रम को सफल बनाया ।
*जिसमें कलश स्थापना की सेवा (बोली )35000 रु.श्री भेरूलाल जी सोलंकी माकनी ( छोटा नागदा ) वाले कि ओर से*
*मंदिर पर ध्वज चढाने कि सेवा ( बोली )25000 रु. श्री ओम जी सेन (लक्ष्मी सायकिल सर्विस ) (छोटा नागदा )वाले कि ओर से*
*महा आरती की सेवा (बोली) 31000 रु. श्री राजु ओम जी सेन (छोटा नागदा )वाले कि ओर से कि गई।*
*सफल व गरिमामय कार्यक्रम हेतु बखतगढ़ क्षेत्र के सभी सेन व मंदिर समिति तथा समाज अध्यक्ष जी कार्यकारिणी बन्धुओं को बधाई व शुभकामनाएं दी।
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*