भगवान मूंदड़ा सर्वसम्मति से माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष नियुक्त
धामनोद (मुकेश सोडानी) - नगर के माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष पद पर भगवान मूंदड़ा की सर्वसम्मति से नियुक्ति हुई समाज की परंपरागत बैठक में सभी समाज जन ने मिलकर उपरोक्त निर्णय लिया पूर्व में भगवान मूंदड़ा नगर व्यापारी संघ के अध्यक्ष भी रहे हैं अब यह जिम्मेदारी सभी समाज जनों ने मिलकर उन्हें सोपी है उपरोक्त नियुक्ति पर समाज के गोविंद राठी महेश सोडानी दिनेश आगीवाल राजेश आगीवाल नारायण मालू जगदीश नगवाडिया कल्याण न्याति राधेश्याम मालपानी कैलाश परवाल ओर अन्य समाज जनों ने हर्ष जताया।
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*
Tags
dhar-nimad