बाबूओ की मनमानियां के खिलाफ कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर सीओ को सौंपा ज्ञापन | Babuo ki manmaniya ke khilaf collector karyalay pahuchkar co ko sopa gyapan

बाबूओ की मनमानियां के खिलाफ कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर सीओ को सौंपा ज्ञापन

बाबूओ की मनमानियां के खिलाफ कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर सीओ को सौंपा ज्ञापन

जुन्नारदेव (मनेश साहू) - जनपद पंचायत मोहखेड के अधिकारियों की निष्क्रिय  कार्यप्रणाली से नाराज जनफद पंचायत मोहखेड अध्यक्ष कीर्ति विजय गांवडे समेत जनपद सदस्य बुधवार को कलेक्टर कार्यालय पहुचकर कलेक्टर सौरभ सुमन व जिला पंचायत सीईओ हरेंद्रनारायण को ज्ञापन सौपा गया.जनप्रतिनिधियों ने बताया कि 15वें वित्त आयोग की आवंटन वर्ष 2019-20 एंव 2020-21 का आवंटन प्राप्त हुआ था।

जिस कार्य को लेकर सभी जनपद सदस्यों द्वारा राशि ग्राम पंचायतों में विभिन्न निर्माण कार्यो के विकल्प दे दिया गया.यहा तक कि पंचायतो द्वारा उक्त कार्यो की फाइल तैयार कर जनपद में जमा की गई.जनपद में लगभग एक महीने से जमा 70 फाइलो में से मात्र  15 दिनो में 6 फाइल तैयार की गई. बाकि फाइलो का कार्य अब तक नही हुआ.जिससे जनपद सदस्यों द्वारा दी गई निर्माण राशि की फाइल को लेकर जनपद के अधिकारियों लेटलतीफी कार्य करने से जनपद सदस्यों की छवि धूमिल हो रही है.वही जल्द समस्या का निराकरण न होने पर उन्होंने हाईकोर्ट जाने की चेतावनी दी।

बाबूओ की मनमानियां के खिलाफ कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर सीओ को सौंपा ज्ञापन

*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*

Post a Comment

Previous Post Next Post