उप संचालक कृषि श्री सिंह द्वारा एक वर्षीय देशी डिप्लोमा कोर्स के प्रशिक्षणार्थियों को दिया गया मार्गदर्शन
छिन्दवाड़ा - उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह द्वारा आज कृषि विज्ञान केन्द्र चंदनगांव में जिले के कृषि आदान विक्रेताओं के लिये संचालित एक वर्षीय देशी डिप्लोमा कोर्स के शिक्षणार्थियों को मार्गदर्शन दिया गया । कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र चंदनगांव के कार्यक्रम समन्वयक एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ.एस.के.पन्नासे, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ.नांदेकर, अन्य वैज्ञानिक, विभागीय अधिकारी, कर्मचारी और प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे । उप संचालक कृषि श्री सिंह ने बताया कि जिले में कृषि विभाग और आत्मा परियोजना के माध्यम से कृषि विज्ञान केन्द्र चंदनगांव में 5 देशी डिप्लोमा कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं । कार्यक्रम में संचालित देशी कोर्स के फैसिलिटेटर श्री एस.एल.नायक ने सभी प्रशिक्षणार्थियों का उप संचालक कृषि से औपचारिक परिचय कराया और देशी कोर्स के अंतर्गत पूर्ण किये गये पाठ्यक्रम की संक्षिप्त जानकारी दी