पूर्व विधायक किशोर समरिते पर हो रासुका की कार्यवाही | Purv vidhayak kishore samrite pr ho rasuka ki karywahi

पूर्व विधायक किशोर समरिते पर हो रासुका की कार्यवाही

पं. राजेश पाठक पर गौहत्या का आरोप

पूर्व विधायक किशोर समरिते पर हो रासुका की कार्यवाही

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - बालाघाट सर्व ब्राम्हण समाज अध्यक्ष पं. राजेश पाठक पर गौहत्या के आरोप को लेकर पूर्व विधायक किशोर समरिते अब ब्राम्हण समाज के निशाने पर आ गये है। जहां गत दिनों ब्राम्हण महासभा के महासचिव अजय मिश्रा ने उन्हें मानसिक रोगी करार देते हुए बयान जारी किया था।

पूर्व विधायक किशोर समरिते पर हो रासुका की कार्यवाही

समाज के अध्यक्ष पं. राजेश पाठक पर 2 लाख गायों को कटवाने का मिथ्या, मनगढ़ंत आरोप लगाने से पूरे ब्राम्हण समाज की भावनाये आहत हुई है। ऐसा जान पड़ता है कि एक सुनियोचित षडयंत्र के तहत पूर्व विधायक किशोर समरिते द्वारा पं. राजेश पाठक के खिलाफ ऐसे तथ्यहीन और अप्रमाणित आरोप लगा रहे है। जिस आरोपो को पूर्व विधायक किशोर समरिते प्रमाणित करें या फिर समाज से सार्वजनिक रूप से माफी मांगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post