जयस कार्यकर्ता द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का जन्मदिन मनाया गया
धरमपुरी (गौतम केवट) - भारतीय संविधान के निर्माता, आधुनिक भारत के शिल्पकार, शोषितों वंचितों एवं महिलाओं के मुक्तिदाता, ज्ञान के प्रतीक विश्व रत्न बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर जी की 130 वी जयंती जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन (JAYS) द्वारा कोरोना माहामारी की गाइड लाइन का पालन करते हुए आज धरमपुरी में बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती मनाई गई। जहा उपस्थित डॉ. अर्जुन गोरे, डॉ. निगवाल जी, तह. जयस सामाजिक कार्यकर्ता रमेश बर्मन,जयस धरमपुरी तहसील उपाध्यक्ष अजय अलावा, रेवाराम बरिया, विशाल सोलंकी, जयस धरमपुरी तहसील महामंत्री मिथुन कनेल, भिम आर्मी कसरावद रूपेश भंडोले, विशाल भमोरिया, सचिन मौर्य, शिवम चौहान, बाला चौहान आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Tags
dhar-nimad