आयुष मंत्री श्री कावरे को बालाघाट एवं सिवनी जिले का कोविड-19 प्रभारी बनाया गया | Ayush mantri shri kavre ko balaghat evam sivni jipe ka covid 19 prabhari banaya gyaa

आयुष मंत्री श्री कावरे को बालाघाट एवं सिवनी जिले का कोविड-19 प्रभारी बनाया गया

आयुष मंत्री श्री कावरे को बालाघाट एवं सिवनी जिले का कोविड-19 प्रभारी बनाया गया

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - आज दिनांक 12 अप्रैल 2021 दिन सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कोरोना नियंत्रण के लिए मंत्रियों को जिले का प्रभार सौंपा गया है!  राज्यमंत्री आयुष (स्वतंत्र प्रभार) एवं जल संसाधन विभाग श्री राम किशोर “नानो” कावरे को सिवनी और बालाघाट जिले का प्रभार सौंपा गया है । आज मुख्यमंत्री ने प्रातः 10:45 बजे वीसी के माध्यम से मंत्रिमंडल के सदस्यों से चर्चा की और कोरोना वायरस नियंत्रण से संबंधित विभिन्न सुझाव पर भी चर्चा की। मंत्री श्री कावरे अब बालाघाट एवं सिवनी जिले में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए की गई व्यवस्थाओं की नियमित समीक्षा करने के साथ ही व्यवस्थाओं की निगरानी भी करेंगें । जिससे कोरोना संक्रमित मरीजों को अच्छा उपचार उपलब्ध कराया जा सकेगा।

आयुष मंत्री श्री कावरे को बालाघाट एवं सिवनी जिले का कोविड-19 प्रभारी बनाया गया


Post a Comment

0 Comments