राष्ट्रीय हिंदू सेना द्वारा सात सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया | Rashtriya hindu sena dvara sat sutriya mqngo ko lekar gyapan diya

राष्ट्रीय हिंदू सेना द्वारा सात सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया
  
राष्ट्रीय हिंदू सेना द्वारा सात सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया

छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - राष्ट्रीय हिंदू सेना के मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के क्षेत्रीय महामंत्री अमित राजपूत जी जिला अध्यक्ष  यमन साहू जिला मीडिया प्रभारी अनुराग श्रीवास्तव जिला महामंत्री गोलू पटेल ने बताया 7 सूत्री मांगों को लेकर माननीय  कलेक्टर महोदय व माननीय नगर निगम आयुक्त महोदय जी को राष्ट्रीय हिंदू सेना संगठन द्वारा ज्ञापन दिया गया

राष्ट्रीय हिंदू सेना द्वारा सात सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया

*1, जिले में भारी बारिश के कारण किसानों की फसलें जो बर्बाद हुई है उनके मुआवजे के लिए ज्ञापन दिया गया मुआवजा जल्द से जल्द मिले
 *2. भारी बारिश के कारण जिनके घर टूटे हैं जिनके घर में अस्त-व्यस्त हुआ है या किसी प्रकार की दुर्घटना या भारी नुकसान हुआ है जा जल्द से जल्द मुआवजा मिले 
 *3. केसरी नंदन हनुमान मंदिर में हर साल की तरह इस साल भी भारी बारिश में गंदा पानी आया है नाला निर्माण के लिए ज्ञापन दिया गया
*4. जिले में हो रहा है अपराध  रोकने के लिए ज्ञापन दिया
*5. चंदन गांव आधार गौशाला में हो रहे आए दिन गौ माता की हत्या के विरोध में ज्ञापन दिया गया
*6. शुरू मल्टी में काली मंदिर निर्माण के लिए ज्ञापन दिया गया


*7. जिले में हो रही गौ तस्करी रोकने के लिए माननीय कलेक्टर महोदय जी को ज्ञापन दिया गया इस ज्ञापन में राष्ट्रीय हिंदू सेना के सिंगोडी ब्लाक अध्यक्ष  गगन पटेल  ब्लॉक उपाध्यक्ष  विजय गौली चौरई ब्लाक अध्यक्ष मोनू यादव दमुआ ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिसोदिया दमुआ नगर अध्यक्ष सत्यम सोनी सारना मंडल ब्लॉक अध्यक्ष अमित पटेल ब्लॉक उपाध्यक्ष  ईश्वर डेहरिया सह संयोजक रेखलाल उईके गौ रक्षा प्रमुख कृष्णा डेहरिया पीयूष पटेल विनोद पटेल उमेश चन्द्रवंशी रंजीत पटेल  प्रदीप पटेल गौतम पटेल  रंजीत गौली अरुण चंद्रवंशी  रूपेश चंद्रवंशी शुशील चन्द्रवंशी नितेश साहू विजय डेहरिया उज्जवल रावत दीपक चंद्रवंशी ग्रामीण अध्यक्ष राहुल सुशील शालीमार शुभम गढेवाल एंव सैकडो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post