1 घण्टे बारिश होने से हिवरावासुदेव से उमरानाला मार्ग रहा बाधित
छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - जिले के ग्राम उमरानाला के समीप हिवरा वासुदेव से उमरानाला मार्ग रहा बाधित आवागमन में हुई बहुत परेशानी आमजन को आने-जाने में बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा पुलिस बल के साथ पुल के पास मौके पर पहुंची तथा जब तक पानी पुल से नीचे ना उतरे तब तक आवागमन बंद किया पुलिस प्रशासन का आम जन भी सहयोग किया। 1 घंटे से ज्यादा समय तक आवागमन प्रभावित रहा।
Tags
chhindwada