खदान संचालकों पर सीजीएसटी का छापा करोडो का आयरन और सीज | Khadan sanchalako pr CGST ka chhapa crore ka iron or seaz

खदान संचालकों पर सीजीएसटी का छापा करोडो का आयरन और सीज 

जबलपुर और भोपाल में कार्रवाई जीएसटी की चोरी पकड़ी

पासपोर्ट बनवाने वाले बड़े 14 तक सभी अप्वाइंटमेंट बुक

खदान संचालकों पर सीजीएसटी का छापा करोडो का आयरन और सीज

जबलपुर (संतोष जैन) - केंद्रीय जीएसटी आयुक्त कार्यालय की निवारक शाखा में सिहोरा में आयरन और खदान व कंपनी संचालकों के यहां छापे की कार्रवाई की करीब दो दर्जन अधिकारियों की टीम ने खदान संचालकों के जबलपुर और भोपाल में स्थित कार्यालय खदान प्लांट एवं साइट कार्यालय में कार्रवाई की करोडो रुपए कीमत का आयरन और भी सीज किया गया है छह जगहों पर मारे गए छापे में जीएसटी चोरी से जुड़े दस्तावेज बरामद किए गए दस्तावेजों से लाखों रुपए की कर चोरी सामने आई है 

पासपोर्ट बनवाने वाले बड़े 14 तक सभी अपॉइंटमेंट बुक हालात सामान्य होते ही विदेश जाने की उम्मीद

मुख्य डाकघर स्थित डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र में 2 दिन में अपॉइंटमेंट में इजाफा हुआ है एक से डेढ़ माह तक की बेेटिंग तक आ गई है जानकारों की मानें तो जनवरी से अप्रैल के बीच में पासपोर्ट बनवाने वालों का ग्राफ बढ़ता है इनमें छात्र-छात्राओं के अलावा विदेशों में छुट्टियां मनाने जाने वाले भी शामिल होते हैं इस बार 22 मार्च से देश में लाख डाउन लग गया था इसके चलते अधिक संख्या में पासपोर्ट नहीं बन पाए थे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो और कोरोना संक्रमण का खतरा कम हो इसलिए प्रतिदिन 40 स्लॉट बुक हो रहे हैं इसकी जानकारी ऑनलाइन है इसके बावजूद प्रतिदिन दर्जनों लोग डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र पहुंच रहे हैं और  तत्काल की संख्या कम।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News