पलवाड क्षे़त्र में भी कोरोना ने देदी दस्तक | Palwad shetr main bhi corona ne dedi dastak

पलवाड क्षे़त्र में भी कोरोना ने देदी दस्तक

पलवाड क्षे़त्र में भी कोरोना ने देदी दस्तक

काकनवानी (कौस्तुभ व्यास) - जिले के थांदला जनपद के गुजरात से सटे पलवाड क्षेत्र में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है, कारोना अब जिले के ग्रामीण अंचल के अंतिम छोर तक पहुॅच चुका है। क्षेत्र के लोगों में भी डर बैठ चुका है, हाल ही में काकनवानी से 10 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम प्लासडोर में गुजरात से आया एक युवक जोकि बीमार होने पर उसने अपनी बिमारी के साथ गुजरात में ही 13 जुलाई को कोरोना की जाॅच भी करवाई थी,  जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है।  प्राथमीक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर बवेरिया ने बताया कि, यह युवक मजदूरी पर गुजरात गया हुआ था, जहां बीमार होने पर उसने कोरोना का चेकअप भी करवाया था, जिसकी रिपोर्ट  झाबुआ आई है, जोकि पॉजिटिव है। यह रिपोर्ट आज शाम 7 बजे मिली है, जल्द ही जिले की टीम आ रही है, कोरोना मरीज को आइसोलेट किया जाएगा एवं उनके परिवार के लोगों का भी सेम्पल लिया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post