युवा शक्ति टीम ने शहीदों को दी श्रद्दांजलि
उमरेठ (दुर्गादास साहू) - चीन के कायराना हमले के विरोध में आज युवा शक्ति टीम ने शहीद स्मारक चौक पर कैंडल जलाकर चीन सामग्री का विरोध किया भारत चीन सीमा पर गलवान घाटी में चीन के कायराना हमले की निंदा की और हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई ओर साथ मे चीन साम्रगी का जलाकर विरोद्ध किया इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित* कपिल सोनी,अखिल सूर्यवंशी, राजा सराठे,चन्दन बंदेवार, अनुज चौकसे,ओम वर्मा, सुमित नागवंशी, अमन मालवी, कैलाश डेहरिया,दीपक सहित सभी युवा साथी मौजूद रहे।
Tags
chhindwada