पीटीएस से 16 लोग पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने घरों को गये, कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में बजाई तालियां | PTS se 16 log purntah swasthya hokar apne gharo ko gaye

पीटीएस से 16 लोग पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने घरों को गये, कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में बजाई तालियां

पीटीएस से 16 लोग पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने घरों को गये, कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में बजाई तालियां

उज्जैन (रोशन पंकज) - शनिवार को मक्सी रोड स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल से 16 लोग पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने-अपने घरों को गये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अत्येंद्रसिंह गुर्जर एवं डॉ.एएस तोमर द्वारा सर्टिफिकेट देकर सभी लोगों को शुभकामनाएं दी गई और अपने-अपने घरों के लिये विदा किया गया। साथ ही आगामी 7 दिनों तक होम क्वारेंटाईन रहने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिये भी कहा गया। चिकित्सकों द्वारा अपने घर जा रहे लोगों से कहा कि अपने से जुड़े लोगों को यह सन्देश दें कि कोरोना से घबराने की बजाय उसके लक्षण होने पर तुरन्त चिकित्सक से परामर्श लें। अपर कलेक्टर श्री अत्येंद्रसिंह गुर्जर ने अपने घर जा रहे लोगों से पूछा कि उन्हें पीटीएस में इलाज के दौरान किसी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं हुई है। इस पर सभी लोगों ने एकमत से कहा कि यहां इलाज के दौरान उन्हें चिकित्सकों और अन्य स्टाफ का पूरा-पूरा सहयोग मिला है। अपने घर जा रहे लोगों ने कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में तालियां बजाई।


इस दौरान पीटीएस में डॉ.अनमोल जैन, श्री दिलीप राठौर, डॉ.रोहित पराते, महिला एवं बाल विकास विभाग के श्री गौतम अधिकारी व श्री मनोज त्रिवेदी, श्री खेमराज चौहान, श्री हेमेंद्रसिंह राठौर, डॉ.विजय कुमार पांचाल, डॉ.वसीम खान, डॉ.अरविंद भटनागर, डॉ.रोहन कांठेड़, डॉ.महेन्द्र यादव, डॉ.एसके अखंड, डॉ.अनीता भिलवार, डॉ.विपट, डॉ.कपिल चौहान, डॉ.सुखदेव, डॉ.दीपक विश्वकर्मा, स्वास्थ्यकर्मी सर्वश्री सुनील सूर्यवंशी, एम्बरोज जॉर्ज, रवि यादव, प्रभाकर दास, अमित यादव, सावन कंडारे, अरविंद सेठिया, दिलीप राठौर,  पंकज तोमर, ब्रजमोहन, सुमेर चौहान, सुश्री एंजेला जॉर्ज व सुश्री चन्दा गरूड़, सफाईकर्मी सर्वश्री वचन, सौरभ, मुस्तफा, योगेश गोस्वामी, हीरालाल, विनोद, लोकेश तंबोली, दीपक, राहुल, लखन, आकाश, भूरा व सुश्री फातिमा मौजूद थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post