जिले में 12वीं के दो परीक्षा केंद्र बदले | Jile main 12vi ke do pariksha kendra badle

जिले में 12वीं के दो परीक्षा केंद्र बदले 

जिले में 12वीं के दो परीक्षा केंद्र बदले

डिंडौरी (पप्पू पड़वार) - डिंडौरी जिले के समनापुर ब्लॉक में 12वीं की परीक्षा के लिए दो एक्जाम सेंटर्स में परिवर्तन किया गया है। समनापुर एक्सीलेंस स्कूल की जगह सरस्वती शिशु मंदिर और शासकीय कन्या उमावि समनापुर की जगह एमजीएम स्कूल देवलपुर को नया सेंटर बनाया गया है। जिले के शिक्षा अधिकारियों ने हाल ही में माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल के ऑफिशियल्स से वीडियो कॉल कॉन्फ्रेंसिंग पर चर्चा के बाद यह निर्णय लिया है। जिला शिक्षा अधिकारी रावेंद्र मिश्रा के मुताबिक डिंडौरी जिले में 12वीं की परीक्षा के लिए कुल 52 सेंटर बनाए गए हैं। इनमें से 02 एक्जाम सेंटर बदले गए हैं। 12वीं में 7112 रेगुलर और 766 प्राइवेट स्टूडेंट्स को मिलाकर कुल 7878 स्टूडेंट्स एक्जाम देंगे। वहीं, अन्य जिलों से 209 स्टूडेंट्स एक्जाम में शामिल होंगे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post