स्वर्ण जयंती वर्षगांठ पर शीतल देशों के लाखों श्रद्धालु सहज योग से ऑनलाइन जुड़े
मेघनगर (जुजर अली बोहरा) - परम पूज्य श्री माताजी निर्मला देवी द्वारा प्रणित सहज योग के स्वर्ण जयंती (50 वीं वर्षगांठ) को यादगार बनाने के लिए, पिछले 40 दिनों से दुनिया के 70 से भी अधिक देशों के लाखों श्रद्धालु सामूहिक ऑनलाइन ध्यान का हिस्सा बनते जा रहे हैं।सहज योग एक आंदोलन है, एक अभ्यास है, और एक जीवन शैली है। यह प्राचीन ग्रंथों में व अनेक अवतरणों द्वारा भलीभांति वर्णित है। हालांकि यह अपने गैर व्यावसायिक प्रकृति के कारण ध्यान का एक कम ज्ञात स्वरुप है। सहज योग ध्यान के इस रूप से साधकों को कुंडलिनी की गति द्वारा चैतन्य और समग्र सकारात्मक परिवर्तन का अनुभव प्राप्त होता है। सहज योग, हर मनुष्य के अंदर स्थित कुण्डलिनी शक्ति का ब्रम्हांड में मौजूद परमपिता परमात्मा की व्यापक शक्ति से योग का सहज अनुभव है । सहज योग, परम पूज्य श्रीमाताजी निर्मला देवी जी द्वारा 5 मई 1970 को समस्त मानव जाति को प्रदान किया गया एक अनुपम उपहार है। इस पावन दिन 5 मई को साधकों द्वारा “सहस्रार दिवस” के रूप में मनाया जाएगा।
*ऑनलाइन हो रहा स्वर्ण जयंती महोत्सव का आयोजन*
इस 50 वीं स्वर्ण जयंती महोत्सव को ऑनलाइन ध्यान सत्रों, वर्कशाप तथा संगीत के कार्यक्रम के साथ 1 मई से 5 मई तक मनाया जाएगा ताकि लोग अपने घरों से ही इस लॉकडाउन के समय इस पांच दिवसीय सहस्रार दिवस महोत्सव में शामिल हो सकें। इस निशुल्क ध्यान का आयोजन विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम जैसे यूट्यूब लाइव, फेसबुक लाइव और मिक्सलर द्वारा प्रसारित किया जाएगा। देश-विदेश से साधकों ने इससे संबंधित जानकारी हेतु ट्रस्ट की हेल्पलाइन नंबर 1800 3070 0800 पर संपर्क किया है। नि:शुल्क ध्यान सत्र, यूट्यूब चैनल "प्रतिष्ठान पुणे" तथा फेसबुक चैनल "इंडिया सहज योगा" पर, प्रसारित होते हैं।
*मध्य प्रदेश व झाबुआ जिले के सहज योग से जुड़ने की अपील*
सहज योग समन्वयक श्रीमती सिंगल एवं श्रीमती सोनी ने बताया कि "देशवासी ध्यान साधना के माध्यम से अपनी रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाकर कोविड-19 के संक्रमण से लड़ सकें इस उद्देश्य से स्वर्ण जयंती समारोह के अन्तर्गत रविवार, 3 मई 2020 को प्रातः 10:30 से 12:00 बजे तक नए साधकों के लिए ध्यान एवं आत्मसाक्षात्कार का सार्वजनिक ऑनलाइन कार्यक्रम रखा गया है, समस्त देशवासी इस ध्यान सत्र में यूट्यूब, फेसबुक लाइव, मिक्सलर ऑडियो लाइव आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से शामिल होकर लाभ ले सकते हैं।मेघनगर सहजयोग समन्वयक सूर्य प्रकाश सोनी,अनिल जैन,सुरेश केवट, इंगले, जयंत सिंघल, लोकेश केवट आदि ने जनता से अपील की है कि 3 मई को प्रातः 10:30 बजे सहज योग के सार्वजनिक ऑनलाइन ध्यान ध्यान सत्र में सपरिवार शामिल होकर अवश्य लाभ लेने की बात कही साथ ही नीचे दी गई लिंक पर प्रेरणादायक फिल्म देखने का भी निवेदन किया।
Tags
jhabua

