सुश्री पांडे ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया | Sushri pandey ne rajya stariya pratiyogita main dvitiy sthan prapt

सुश्री पांडे ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया

सुश्री पांडे ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया

पपीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर की सुश्री शांभवी पांडे शासकीय महिला पॉलिटेक्निक  महाविद्यालय भोपाल  द्वारा आज  28 मई गुरुवार को आयोजित स्टेट लेवल पोस्टर मेकिंग कंपटीशन मैं वर्तमान शिक्षा परिदृश्य में ऑनलाइन संसाधनों की भूमिका   मे भाग लेकर कंप्यूटर साइंस की सेकंड ईयर की स्टूडेंट शांभवी पांडे ने भाग लेकर   द्वितीय स्थान प्राप्त कर पीथमपुर का नाम मध्यप्रदेश में गौरवान्वित किया है। इनकी सफलता पर पीथमपुर नगर पालिका अध्यक्ष कविता संजय  वैष्णव, सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष रमेश चंद्र मिश्रा महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव कविता द्विवेदी, पियूष मिश्रा, गौरव पांडे ,कमलेश त्रिपाठी, नगर पालिका के कई पार्षदों सहित कई गणमान्य लोगों ने बधाई दी।

सुश्री  शंभवी पांडे के पिता राजेश पांडे पीथमपुर की जानी मानी आयशर वोल्वो कंपनी में कार्यरत है।
श्री पांडे भी कई सामाजिक राजनीतिक गतिविधियों में जुड़े रहते हैं। श्री पांडे भी अच्छे वक्ता है। उनकी माता सीमा पांडे ने भी हर्ष व्यक्त किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post