ज्योतिरादित्य सिंधिया 12 मार्च को भोपाल आयेंगे, 13 को भरेंगे नामांकन | Jyotiraditya sindhiya 12 march ko bhopal ayenge

ज्योतिरादित्य सिंधिया 12 मार्च को भोपाल आयेंगे, 13 को भरेंगे नामांकन

ज्योतिरादित्य सिंधिया 12 मार्च को भोपाल आयेंगे, 13 को भरेंगे नामांकन

भोपाल (संतोष जैन) - भारतीय जनता पार्टी के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया कल अपरान्ह 3 बजे विमान द्वारा भोपाल पहुंचेंगे। वे राजाभोज विमानतल से चलकर भाजपा कार्यालय पं. दीनदयाल परिसर पहुंचेंगे। यहां पं. दीनदयाल उपाध्याय जी, श्रीमंत राजामाता विजयाराजे सिंधिया जी, मध्यप्रदेश भाजपा के पितृपुरूष कुशाभाऊ ठाकरे जी की प्रतिमा और स्व. माधवराव सिंधिया जी के चित्र पर माल्यार्पण करेंगे। भाजपा कार्यालय में  ज्योतिरादित्य सिंधिया का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। 
श्री सिंधिया 13 मार्च को दोपहर 12 बजे पुनः भाजपा कार्यालय पधारेंगे और महापुरूषों के चित्र पर माल्यार्पण करने के पश्चात राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने विधानसभा परिसर जायेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post