शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे अतिरिक्त कक्षो का लोकार्पण | Shaskiy uchchatar madhyamik vidhyalaya main atirikt kaksho ka lokarpan

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे अतिरिक्त कक्षो का लोकार्पण

बालक छात्रावास के अतिरिक्त कक्ष का भूमिपजन क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा किया गया

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे अतिरिक्त कक्षो का लोकार्पण

बरमण्डल (नीरज मारू) - शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरमण्डल में 53 लाख की लागत से निर्मित अतिरिक्त कक्षो का लोकार्पण व 10 लाख की लागत से निर्मित होने वाले बालक छात्रावास के अतिरिक्त कक्ष का भूमिपजन क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा किया गया । इस अवसर पर  आयोजित कार्यक्रम में जनपद सदस्य श्रीमती गंगाबाई कालूराम मारू , सरपंच श्रीमती धापूबाई डामर , कांग्रेस मंडलम अध्यक्ष रामेश्वर पाटीदार , जिला कांग्रेस संगठन सचिव ओमप्रकाश पूरी , पूर्व जनपद सदस्य छगनलाल पाटिल , ब्लॉक कांग्रेस प्रवक्ता व पत्रकार गोपाल घोड़ला , नगर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. गोवर्धन मारू , युवक कांग्रेस नगराध्यक्ष संजय मारू , शिवनारायण पटेल सा. , मोहनलाल गुर्जर , जगदीश चौधरी , पप्पलाल जाट , शंकरलाल मारू , प्राचार्य श्रीमती कांता लाकरा मंचासीन थे । 

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे अतिरिक्त कक्षो का लोकार्पण

अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम बालक छात्रावास में अतिरिक्त कक्ष का भूमिपजन किया गया तत्पश्चात शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के अतिरिक्त भवन का लोकार्पण पूजन व फीता काटकर किया गया । इसके पश्चात अतिथियों द्वारा वीणा वाहिनी माँ सरस्वती का पूजन , अर्चन व माल्यार्पण कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया । बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया । अतिथियों का स्वागत संस्था प्रमुख प्राचार्य श्रीमती कांता लाकरा , छात्रावास अधीक्षक ओमप्रकाश हिर्वे , शिक्षा विभाग के उपयंत्री जी. एस. पँवार , बृजलाल अग्निहोत्री , रतनलाल पटेल , गौशाला अध्यक्ष गणपत गुजरिया , कमल चंदेल , रामचंद्र गोस्वामी , नगर पत्रकार संघ अध्यक्ष तेजकुमार मारू , श्याम घोड़ला , कालूराम मारू , मूलचंद गुजरिया ,नीरज मारू ,  ईश्वर जाट , सहित ग्रामीणों द्वारा किया गया ।  आजाद अध्यापक शिक्षक संघ जिला उपाध्यक्ष व मध्यप्रदेश शिक्षक कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष कालूराम मारू ने स्वागत भाषण देते हुए बताया कि कमलनाथ सरकार ने शिक्षको के दर्द को समझा व स्थानांतरण की मांग को पूरा किया । विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा हमारी स्थानांतरण की मांग को वचन पत्र में शामिल किया गया व उसे पूरा भी किया गया जिससे आज कई शिक्षक साथी जो अपने परिवार से दूर अपनी सेवाएं दे रहे थे सरकार की स्थानांतरण नीति से वे अपने परिवार के पास पहुंचे है। सभी अध्यापक साथी आपके ऋणी है । 

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे अतिरिक्त कक्षो का लोकार्पण

ततपश्चात विधायक प्रताप ग्रेवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्र छात्राओं व नागरिको को संबोधित करते हुए कहा कि। कमलनाथ सरकार वचन की पक्की सरकार है । हम घोषणाओं पर विश्वास नही करते हम काम मे विश्वास रखते है । मैं आपको विश्वास दिलाता हूं ये विकास की गेती पांच साल तक चलती रहेगी रुकेगी नही । विकास की गेती से पूरे क्षेत्र की तकदीर व तस्वीर बदलेगी। किसानों की कर्जमाफी पर बोलते हुए विधायक ग्रेवाल ने कहा कि जब हमारी सरकार बनी तो हमे खजाना खाली मिला था। मुख्यमंत्री कमलनाथजी ने अपने वचन के अनुसार सर्वप्रथम किसान कर्जमाफी की फ़ाइल पर हस्ताक्षर किए व किसानों का कर्जा माफ किया । जिन किसानों के एक लाख तक के कर्ज बकाया है आगामी 24 फरवरी को उनके ऋण माफ हो जाएंगे व 24 फरवरी को उन किसानों को भी ऋण माफी के प्रमाण पत्र दे दिए जाएंगे । सभी किसानों का कर्ज माफ होगा। विपक्ष पर प्रहार करते हुए विधायक ग्रेवाल ने कहा कि 15 साल तक भाजपा सरकार सिर्फ लोक लुभावने वादे व घोषणाएं ही करती रही उन्होंने किसानों के दर्द को कभी नही समझा। विद्यालय में बाउंड्रीवाल की मांग पर विधायक ने कहा कि बाउंड्रीवाल के प्रस्ताव सरकार को  भेजे जा चुके है शीघ्र ही स्वीकृत होगी। बरमण्डल के विकास के लिए मैं हमेशा तत्पर हूँ । विधायक ग्रेवाल ने नागरिको से अपील की कि आप दलगत राजनीति से ऊपर उठकर बरमण्डल में विकास की नई गाथा लिखे यही अपेक्षा है। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अनिल कुमार मारू ने किया।
बरमंडल से नीरज कुमार मारु की रिपोर्ट

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News