किराना दुकान पर फूड विभाग की कार्यवाही
50 किलो से अधिक एक्सपायरी तेल मसालो को क्या नष्ट
मेघनगर (जुजर अली बोहरा) - शुद्ध पर युद्ध के तहत जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में खाद्य एवं औषधि विभाग द्वारा मेघनगर की पुरानी स्टेट बैंक के समीप हंसराज किराना दुकान पर खाद्य एवं औषधि विभाग जिला अधिकारी राहुल अलावा एवं पंकज अंचल एवं विभाग की टीम द्वारा छापामार कार्यवाही की गई ।इस दौरान भारी मात्रा में एक्सपायरी डेट की खादय सामग्री तिल्ली का तेल मसाले गुरुजी ठंडाई बोतल सोप व अन्य सामान की जप्ती कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। जिसके बाद उक्त माल को मेघनगर के टीचिंग ग्राउंड ले जाकर नस्टीबद कर जलाया गया ।फूड ऑफिसर राहुल अलावा ने कहा कि आगे इस तरह की कार्यवाही जारी रहेगी।
Tags
jhabua