नगर पंचायत बिछुआ में दिखी भारी लापरवाही
बिना नंबर प्लेट के ही वाहनों का किया जा रहा उपयोग
विछुआ (गयाप्रसाद सोनी) - छिन्दवाडा जिला के बिछुआ नगर परिषद से खबर जब सरकारी विभाग में ही घोर लापरवाही दिखे तो बड़ा विचार आता है, कि आखिर सरकारी वाहन का उपयोग बिना नंबर प्लेट की कैसे किया जा रहा है, बिछुआ नगर पंचायत एक शव और फायर ब्रिगेड वाहन जिनका अभी तक आरटीओ विभाग से नंबर नहीं आया है, वाहनों पर नंबर भी अंकित नहीं है, इसके बावजूद भी वाहन का उपयोग धड़ल्ले से नगर पंचायत कर रहा है, अगर धोखे से वाहन में कोई दुर्घटना हो जाए ,तो आम जनता किस पर क्लेम करेगी ,जब वाहन ही बिना नंबर का हो तो, जब इस बारे में नगर पंचायत बिछुआ सीएमओ- अजय ठाकरे से चर्चा की गई ,तो उन्होंने भी साफ कह दिया कि अभी नंबर आने का है, लेकिन वाहन का उपयोग किया जाता है, तो इससे साफ लगता है कि यहां के सीएमओ भी अंधेर नगरी चौपट राजा जैसा ही कार्य कर रहे हैं, क्योंकि आदिवासी विकासखंड कि नगर पंचायत है ,यहां पर सब तानाशाही सीएमओ की ही चलती है,,,वो भी मुख्यमंत्री कमलनाथ की गृह जिला की नगर पंचायत बिछुआ में इतनी बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है,, ,इससे पता चलता है मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिला के अधिकारी कितने जागरूक है।
Tags
chhindwada